दो दिन पहले भी गड्ढे में दबा मिला था जिंदा नवजात शिशु

खटीमा(उधम सिंह नगर)- ऊधम सिंह नगर जिले के खटीमा में पिछले दो दिनों में मानवता को शर्मसार करने वाले मामले सामने आ रहे है।बुधवार को जहां खटीमा के चटिया में नवजात शिशु को गड्ढे में गाड़े जाने की घटना ने सनसनी मचा दी थी।वही अब खटीमा के ही ड्यूरी गांव में नाली में इंसानी भ्रूण मिलने से स्थानीय लोग कलयुग के इन कृत्यों पर आक्रोशित है।

इस पूरे मामले में खटीमा विकास खण्ड के ड्यूरी गांव में स्थानीय लोगो ने जब गांव की नाली में इंसानी भ्रूण पड़े होने की जानकारी मिली तो स्थानीय लोगो का मौके पर जमावड़ा लग गया।क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य गांगी चंद्र शेखर मुडेला ने भ्रूण को नाली से बाहर निकाल पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी।वही सूचना मिलने पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच इंसानी भ्रूण को कब्जे में लिया साथ ही मामले की जांच भी शुरू कर दी है।




वही कोतवाल खटीमा संजय पाठक के अनुसार इंसानी भ्रूण को ग्राम दुयरी से कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेजा गया है।साथ ही पुलिस बच्चे के भ्रूण को कौन लोग यहाँ पर फेंक गए इस मामले की जांच की जा रही है।जबकि बुधवार को खटीमा के चटिया फार्म में गड्ढे में गाड़े गए मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास इलाके के सीसीटीवी कैमरे चेक किये जा रहे हैं ताकि इस जघन्य अपराध को करने वाले को पकड़ा जा सके।फिलहाल पिछले दो दिनों में लगातार खटीमा क्षेत्र में मानवता शर्मसार करने वाली घटनाओं के सामने आने से सीमान्त के लोग सकते में है।साथ ही इस तरह के मानवता को शर्मशार करने वाले कृत्यों को करने वालो को कड़ी सजा दिए जाने की बाते भी कर रहे है।






