खटीमा(उत्तराखण्ड)-उत्तराखण्ड में 2022 के चुनावी रण के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य आंदोलन की भूमि खटीमा से हुंकार भरी है।आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने खटीमा पहुँच सदस्यता अभियान समारोह में जहाँ शिरकत की है।वही प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के समक्ष खटीमा ब्लॉक परिसर में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने आप का दामन थामा।
खटीमा ब्लॉक परिसर में आयोजित आप के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के ऊपर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए खटीमा नानकमत्ता व चम्पावत विधानसभाओं के सैकड़ों लोगों ने प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष आप के समक्ष आप की सदस्यता ग्रहण की।इस दौरान आम आदमी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने राज्य आंदोलन की भूमि खटीमा में सैकड़ों लोगों आप की टोपी पहना कर सभी का आप परिवार में स्वागत किया।
भाजपा व कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में सदस्यता ग्रहण करने वाले सीमान्त क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने आप का दामन थाम 2022 में आप को भारी मतों से जिताने का संकल्प भी लिया।खटीमा के बग्गा चौवन निवासी भाजपा नेता कैलास पांडे ने आप प्रदेश प्रभारी के समक्ष गणेश जोशी,गुरेन्द्र सिंह,कैलाश सिंह,चंचल सिंह,हरदेव सिंह
सहित दर्जनों साथियों के साथ आप मे शामिल हुए। वही खटीमा विधानसभा व नानकमत्ता विधानसभा के लोगो ने भी आज कार्यक्रम में आप की सदस्यता ली।वही चम्पावत विधानसभा के बनबसा से आप नेता रुचि धस्माना व दिलीप देवल के नेतृत्व में कार्यक्रम में आये लगभग दो दर्जन से अधिक लोग भी आप मे शामिल हुए।
इस दौरान आप कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस व भाजपा के शासन से तंग आ चुके है।इसलिए उत्तराखण्ड कि आवाम आने वाले 2022 के चुनाव में आप को बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है।इसलिए प्रदेश भर मे चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में उत्तराखण्ड का आमजनमानस दिल्ली के आम आदमी पार्टी के शासन से प्रभावित हो आप का दामन थाम रही है।साथ ही उन्हें विश्वास है कि अगर राज्य में कोई राजनीतिक दल उत्तराखण्ड गठन के सपनो को साकार कर सकता है तो वह आम आदमी पार्टी ही है।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के 2022 के चुनाव को लेकर सीएम के चेहरे व मुद्दों को आमजन के सामने रखेगी।आम पार्टी आगामी चुनाव को लेकर चेहरा व मुद्दों दोनों को आवश्यक मानती है।इसलिए आप पार्टी चुनाव से पहले एक बेहतरीन मुख्यमंत्री का चेहरा व मुद्दों को लेकर ही मैदान में आमजनता के सामने आएगी।ताकि वह जनता से चुनाव के समय कह सके कि आप के उत्तराखण्ड के विकास को लेकर यह मुद्दे है साथ ही यह चेहरा है जो अगर सरकार बनती है जनता के मुद्दों को धरातल पर अगले पांच साल में उतारने का काम करेगा।वही आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने आप के सदस्यता अभियान में प्रदेश भर की जनता का आप को अपार प्यार मिलने की बात कही।उन्होंने कहा को जनता को विश्वास है कि आम आदमी पार्टी ही अब जनता की भावनाओ पर प्रदेश में खरा उतर सकती है। जन भावनाओ के अनुरूप भृष्टाचार मुक्त शासन आप पार्टी जनता के समक्ष रखेगी ऐसा उत्तराखण्ड की जनता को आप पार्टी पर विश्वास है।
इस दौरान आप के सदस्यता अभियान कार्यक्रम का संचालन जहां आप नेता अरुण ऐरी ने किया वहीं कार्यक्रम में धर्मवीर अवाना,जसपाल सिंह,
स्टेट ज्वाइन सेकेट्री अनुज अग्रवाल व अमन दीप अरोरा,मीडिया प्रभारी सुनील ग्रोवर,सुनील कंडवाल,राज खान,बिशन दत्त जोशी,सीमा जोशी,ज्योति चंद,कामिल खान,नाज़िम शेरी,गुलफाम,रुचि धस्माना,दिलीप देवल,नवीन श्रीवास्तव,अर्जुन सिंह,तुलसी आर्या,दीपक गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।