कोल ड्रिंक में नशा मिला के युवती से अपने साथियों से सामूहिक दुष्कर्म कराने के मामले में आरोपी युवती व उसके तीन साथियों पर एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज,खटीमा कोतवाली क्षेत्र का मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चार लोगों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विकासखंड के एक गांव की महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर को दी तहरीर में कहा कि मार्च 2023 को अपराह्न दो बजे के आसपास उसकी पुत्री को गांव की एक युवती नेहा अपने साथ खटीमा बाजार चप्पल दिलवाने लेकर आई और खटीमा में पकड़िया निवासी हिमांशु नेहा को मिला। नेहा ने उसकी पुत्री को कोल्ड ड्रिंक पीने को दिया। कोल्ड ड्रिंक पीने से उसकी पुत्री को चक्कर आने लगा। नेहा उसकी पुत्री को झनकईया जंगल की तरफ ले गई। जंगल में हिमांशु के अलावा बमनपुरी बनबसा निवासी संजीत सिंह राणा व खटीमा निवासी जतिन आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी पहुंचे खटीमा दौरे पर,खटीमा पहुंचने से पहले सीएम धामी ने नानकसागर डैम का किया निरीक्षण,डैम से जल निकासी, बाढ़ नियंत्रण सहित विभिन्न विषयों पर ली अधिकारियों से जानकारी,दिए आवश्यक दिशा निर्देश।खटीमा पहुंचने पर आमजन से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्याएं।

तीनों ने मिलकर उसकी पुत्री को पेड़ से बांध दिया और उसके साथ मारपीट भी की और बारी-बारी से तीनां लोगों ने जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाया। उसकी पुत्री नशे की वजह से ज्यादा विरोध नहीं कर पाई। अगले दिन जब उसकी पुत्री को होश आया तो वह हिमांशु के घर में थी। अगले दिन शाम को नेहा उसकी पुत्री को लेकर आई। उसकी पुत्री ने डर के कारण घटना किसी को नहीं बताई। पांच-छह माह के बाद उसकी पुत्री की तबीयत खराब होने लगी तो परिजनों ने उसे कई चिकित्सकों को दिखाया, लेकिन कोई बीमारी नही निकली। खटीमा के चिकित्सक द्वारा जांच में गर्भवती होना बताया। परिजनों ने जब उससे सख्ती की तो उसने घटना अपने परिवार को बताई। परिजनों ने इस घटना की शिकायत कई बार खटीमा थाने को दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित

वही उक्त मामले में एसएसपी के निर्देश पर अब खटीमा पुलिस ने आरोपी नेहा, हिमांशु, संजीत सिंह राणा, जतिन के खिलाफ धारा 376डी, 323, 328, 341 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएसपी ने इस मामले की जांच निरीक्षक बसंती आर्या एंटी ह्यूमन प्रभारी को सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सीएम पुष्कर धामी ने खटीमा गोलीकांड के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पृथक राज्य आंदोलन के शहीदों की कुर्बानी को याद कर किया नमन,शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र व उपहार देकर किया सम्मानित
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles