पिथौरागढ़ जनपद में सरकारी स्कूलों में सोमवार को बरसात के चलते छुट्टी होने का फर्जी आदेश सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पुलिस प्रशासन फर्जी पत्र वायरल करने वालो की तलाश में जुटा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखंड)- सूबे में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में अवकाश कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के चकरपुर बिचपुरी हल्दू निवासी पीयूष जोशी ने जेईई मेंस परीक्षा 2024 में अखिल भारतीय स्तर की कठिनतम परीक्षा में 691 वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम किया रोशन,पीयूष शिक्षाविद प्रकाश जोशी के पुत्र व वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी के है भतीजे

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के कुछ जिलों के प्रशासन ने आज भी आदेश जारी कर सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, लेकिन पिथौरागढ़ जिले में ऐसा मामला सामने आया है जिसमे डीएम का अवकाश संबंधी फर्जी लैटर सोशल मीडिया में जारी कर दिया गया है।

सोशल मीडिया पर स्कूलों में छुट्टी के फर्जी आदेश वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है।पिथौरागढ़ पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया में छुट्टी के वायरल हो रहे ओदश को फर्जी बता इसकी पुष्टि की है। अब पुलिस फर्जी आदेश को वायरल करने वाले की तलाश में जुट गई है। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों पर अब पुलिस प्रशासन कार्रवाई करने की बात कह रही है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles