खटीमा: स्मार्ट प्रीपेड मीटर के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली प्रीपेड मीटर व अडानी की शवयात्रा,सरकार के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन,स्मार्ट प्रीपेड मीटर बंद करने की मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में प्रीपेड मीटर के खिलाफ विपक्षी दल कांग्रेस का प्रदर्शन लगातार जारी है। मंगलवार को खटीमा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पीसीसी सदस्य बाॅबी राठौर के नेतृत्व में मुख्य चौक के समीप शहीद स्मारक स्थल से विधुत उपखंड कार्यालय तक स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के विरोध में स्मार्ट प्रीपेड मीटर व उधोगपति अडानी की शवयात्रा निकाली। विद्युत उपखंड कार्यालय पर कांग्रेसियों ने शव को अग्नि के हवाले करते हुए जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर का विरोध करते हुए सरकार व अडानी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए स्मार्ट प्रीपेड मीटर को बंद करने की मांग की।प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा की यदि सरकार द्वारा जबरदस्ती थोपे जा रहे स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर को बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों के बीच मनाई दीपावली,काली गाड़, सीएम ने देहरादून के मझाड़ा गाँव एवं सहस्त्रधारा क्षेत्र के आपदा प्रभावितों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना

इस दौरान कांग्रेस पीसीसी सदस्य बॉबी राठौर ने बताया कि सरकार विद्युत विभाग को उद्योगपति अडानी के हाथों सौंप कर गरीब एवं मध्यवर्ग की जनता के साथ ही आम जनता के साथ भी अन्याय कर रही है। प्रीपेड मीटर लगने से आम जनता का शोषण और उत्पीड़न होगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से आम जनता का काफी नुकसान होगा।इसलिए कांग्रेस आमजन के हितों को देखते हुए प्रीपेड मीटर का विरोध कर सरकार से इसे लगाने की कार्यवाही को बंद करने की मांग कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: आतिशबाजी के दौरान ग्राम पंचायत मनिहार गोठ में एक युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, एक आँख बुरी तरह से हुई जख़्मी, टनकपुर में प्राथमिक उपचार के बाद किया हायर सेंटर रेफर

इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह, जिला महिला अध्यक्ष रेखा सोनकर, वरिष्ठ कांग्रेसी राजकिशोर सक्सेना, नवीन जोशी, नासिर खान, ताहिर, वीरू प्रधान, पंकज टम्टा, सतपाल, वीरू राणा, उमेद सिंह, पंकज मेहता, उमेश सिंह, जीतू , प्रेम, लक्ष्मण राणा तथा निर्दोष वाल्मीकि सहित सैकड़ों कार्यकता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles