जिला पंचायत अध्यक्ष पति की गिरफ्तारी न किए जाने के विरोध में अभियंताओं ने दिन भर किया कार्य बहिष्कार किया जोरदार प्रदर्शन,अभियंताओं ने एसडीएम के जरिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(उत्तराखंड)- लोनिवि के अभियंता शिवाकर चौरसिया के साथ जिला पंचायत की अध्यक्षा ज्योति राय के पति प्रकाश राय व अन्य दो लोगों द्वारा की गई मारपीट, गाली-गलौज एवं अपहरण के प्रयास में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में आज लोनिवि डिप्लोमा इंजीनियर संगठन द्वारा राज्यव्यापी, सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर अपना आक्रोश जताया। दिनभर लोनिवि परिसर में सभी अभियंताओं ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।

अलबत्ता उन्होंने व्यापक जनहित को देखते हुए भारी वर्षा के कारण निर्माण शाखा अंतर्गत अवरुद्ध पांच सड़क मार्गों को यातायात के लिए खोलकर आम लोगों को राहत देने का प्रयास किया। आंदोलन को समर्थन देने के लिए अन्य विभागों के भी अभियंताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी एकता का परिचय दिया।निर्माण खंड में ईई संजय चौहान की अध्यक्षता में हुई अभियंता संघ, डिप्लोमा इंजीनियर संघ,मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, चालक संघ आदि की बैठक आयोजित की गई।जिसमें आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए भावी रणनीति पर विचार किया गया।

चौहान ने कहा कि पहाड़ों के शांत परिवेश में इस प्रकार की अराजकता एवं मारपीट करने की जो प्रवृत्ति विकसित हो रही है उसे सख्ती से रोका जाना चाहिए। उन्होंने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग दोहराते हुए भविष्य में इस प्रकार की वारदात न होने एवं सभी अभियंताओं की सुरक्षा की गारंटी दिए जाने पर भी जोर दिया। डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के कुमाऊं मंडलीय महासचिव राजेंद्र गिरी ने कहा कि इस घटना के विरोध में आज राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार किया गया जिसमें सभी लोनिवि के अभियंताओ ने अपनी पूरी एकता का प्रदर्शन कर हमारी मांग को बल दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  38 राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ समापन,मध्य प्रदेश 6 गोल्ड सहित अन्य पदक के साथ बना चैंपियन,उत्तराखंड के बासु राजपूत ने पोल मल्लखंब में ब्रोंज मेडल जीत उत्तराखंड का राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में किया नाम रोशन

इस अवसर पर शिवाकर चौरसिया, तुलाराम टम्टा, विजेंद्र ठाकुर, अकाउंटेंट सुबोध कुमार,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विनोद उप्रेती,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र आर्य, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यूनियन के हरीश तिवारी समेत तमाम लोग मौजूद थे। बाद में अभियंताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। दिन में अन्य विभागों के इंजीनियरों ने भी अपनी उपस्थिति देकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  38वें राष्ट्रीय खेलों का हुआ भव्य समापन,उत्तराखंड की देवभूमि के साथ खेल भूमि के तौर पर भी बनी पहचान: केंद्रीय गृह मंत्री शाह

उधर घटना की विवेचना कर रहे एसआई हरीश कुमार के अनुसार उन्होंने संबंधित अभियंताओं के बयान लेने के साथ सीसीटीवी फुटेज और खंगाले तथा उन्हें अध्ययन के लिए अपने कब्जे में लिया जा रहा है। साथ ही आरोपी प्रकाश राय उनके साथी नवीन राय एवं वाहन चालक के बयान लिए जाने हैं।विवेचना का कार्य लगातार जारी है। इसके बाद ही वैधानिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।यह मामला हाई प्रोफाइल से जुड़ा होने के कारण इस घटनाक्रम में लोगों की जहां निगाहें टिकी हुई है वही पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है।

यह भी पढ़ें 👉  38 राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में मल्लखंब राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हुआ समापन,मध्य प्रदेश 6 गोल्ड सहित अन्य पदक के साथ बना चैंपियन,उत्तराखंड के बासु राजपूत ने पोल मल्लखंब में ब्रोंज मेडल जीत उत्तराखंड का राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में किया नाम रोशन
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles