सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत( सूखीढांग)
टनकपुर श्यामलाताल रोड पर स्थित सूखीढांग के अनुसूचित बाहुल्य ग्राम पंचायत जौल में सीसी मार्ग निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किए जाने से ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने कार्यदाई संस्था और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्य रुकवा दिया। उन्होंने बताया निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर लीपा पोती की जा रही है। जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस आशय की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मीडिया को दी गई।साथ ही प्रशासन से गुणवत्ता युक्त कार्य करवाए जाने की गुहार भी लगाई है।
ग्रामीणों ने प्रेस को जारी बयान में बताया अनुसूचित बाहुल्य ग्राम जौल में लगभग पांच लाख रुपए की धनराशि से सीसी मार्ग निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें मानकों के विपरीत सामग्री का इस्तेमाल कर गुणवत्ता को ताक पर रखकर कार्य किया जा रहा है। रात के अंधेरे में नेपाल के मजदूरों को लाकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। जिस कारण हमने कार्य रुकवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश

उन्होंने बताया की 15 से 20 साल के बीच में अनुसूचित गावों के विकास के लिए बजट मिल पाता है । जिसे बंदरबांट किए जाने का खेला किया जा रहा है। उन्होंने बताया लगभग पांच लाख की धनराशि से एससीपी योजना के तहत कार्य शुरू किया गया, लेकिन अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को देखने का प्रयास करना भी जरूरी नहीं समझा। उन्होंने कहा जब तक मानकों के अनुसार कार्य नहीं किया जाता निर्माण कार्य का विरोध जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: मुख्य सेवक संवाद के तहत किया गया ‘‘गाँव से ग्लोबल तक होम स्टे’’ संवाद,सीएम धामी ने होम स्टे संचालकों से किया संवाद

वही दूसरी ओर ठेकेदार गोबिंद प्रसाद का कहना है कि यह धनराशि गांव के सभी अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों के निर्माण कार्य को आई है, इसलिए सभी जगह इस राशि से कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने गुणवत्ता विहीन कार्य किए जाने को निराधार बताया है।
हम बताते चलें इस संबंध में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान दीपक राम निर्माण कार्य के बारे में जानकारी का अभाव बताते हुए अपना पल्ला झाड़ रहे है।उनके द्वारा इस कार्य की जानकारी न होना भी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: इको क्लब फॉर मिशन द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खटीमा में बच्चो के मध्य मनाया गया,स्कूली बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों में किया प्रतिभाग

इस मामले में कई बार बीडीओ चंपावत कविंद्र सिंह रावत से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे संपर्क न होने के कारण उनका पक्ष फिलहाल नहीं मिल पाया।वही गुणवत्ता विहीन सीसी कार्य का विरोध करने वालो में स्थानीय ग्रामीण हरीश राम आर्या, मदन राम, किशोर टम्टा, सूरज प्रकाश के अलावा अन्य ग्रामीण शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles