सितारगंज सम्पूर्णानंद शिविर जेल में कैदी की हुई संधिग्ध मौत पर पुलिस का खुलासा,साथी कैदी ही निकला हत्यारा,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज स्थित संपूर्णानंद खुली जेल में 4 दिन पूर्व हुई कैदी की संधिग्ध मौत की गुत्थी पुलिस ने चार दिन में ही सुलझा ली है।पुलिस ने इस मामले में जांच उपरांत जीवन की हत्या के आरोप में जेल में ही आजीवन कारावास काट रहे 53 वर्षीय जीतू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

इस पूरे प्रकरण में पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले मृतक जीवन सिंह (45) पुत्र गुमान सिंह करीब दस साल से सितारगंज संपूर्णानंद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जीवन की चार दिन पहले हुई संधिग्ध मौत के बाद पुलिस के द्वारा मृतक जीवन सिंह की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जीवन के सिर में चार जगह चोट के निशान पाए गए थे। जिसके आधार सितारगंज पुलिस द्वारा संधिग्ध मौत को हत्या के एंगल से जांच शुरू की गई।पुलिस जांच में सामने आया की सम्पूर्णानंद शिविर जेल में ही आजीवन सजा काट रहे कैदी लगभग 53 वर्षीय जीतू ने ही जीवन की हत्या की थी।आरोपी ने पुलिस को बताया की दोनों के मध्य किसी बात को लेकर विवाद होने पर उसने सरिया के माध्यम से जीवन की हत्या कर दी थी। यहां तक कि जिस सरियानुमा हथियार से जीवन की हत्या की गई थी आरोपी की निशानदेही में हत्या में प्रयुक्त सरिया को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

पुलिस ने आरोपी कैदी जीतू को जेल प्रशासन से अपनी कस्टडी में ले उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी गई है।वही हम आपको बतादें की जीवन की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी। जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले जीवन सिंह (45) पुत्र गुमान सिंह करीब दस साल से यहां संपूर्णानंद जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। चार दिन पहले वह रोज की तरह शाम को खुली जेल में बनी झोपड़ी में चला गया। रात करीब नौ बजे मेट राकेश कुमार ने जेलर को कैदी के घायलावस्था में पड़े होने की सूचना दी थी।जिसके बाद जेलर जयंत पांगती ने जेल की एंबुलेंस (यूके07जीए-1736) से कैदी को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां डॉक्टर अभिलाषा पांडेय ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में पर्यावरण संरक्षण समिति की नगर एवं ग्रामीण इकाई नें अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान के साथ किया पौध रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में भी किये गये कार्यक्रम आयोजित

वही पुलिस क्षेत्राधिकारी सितारगंज सुरजीत कुमार के अनुसार कैदी की संधिग्ध मौत मामले को सितारगंज पुलिस ने चार दिन के भीतर ही मौत की गुत्थी को सुलझा हत्या के आरोपी कैदी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।साथ ही हत्यारोपी कैदी जीतू पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी जा रही है।53 वर्षीय हत्या आरोपी जीतू भी सितारगंज सम्पूर्णानंद खुली जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद कैदी जीतू ने आपसी विवाद की बात बता अपने साथी कैदी जीवन की हत्या की बात को कबूल कर लिया था।जिस पर पुलिस ने आरोपी कैदी को जेल प्रशासन से अपनी कस्टडी में ले न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles