टनकपुर में 22,23 व 24 दिसंबर को एक बार फिर पुस्तक संसार से रूबरू होगी युवा पीढ़ी,द्वितीय पुस्तक मेले 2023 आयोजन में जुटेंगे भारत नेपाल के बुद्धिजीवी,सीएम धामी करेंगे पुस्तक मेले का शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर में एक बार फिर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुस्तक मेला समिति के द्वारा द्वितीय पुस्तक मेला 2023 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। पुस्तक मेला आयोजन को लेकर मेला समिति के सदस्यों ने रविवार को टनकपुर में स्थानीय पत्रकारों के साथ बैठक का आयोजन किया,साथ ही द्वितीय पुस्तक मेले के बेहतरीन आयोजन हेतु पत्रकारों संग चर्चा की। साथ ही आयोजन के संबंध में विभिन्न जानकारियां को साझा किया।

पुस्तक मेला समिति के सचिव नवल किशोर तिवारी ने बताया की आगामी 22, 23 एवम 24 दिसंबर को राम रतन लाल भगवत सरन अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टनकपुर चम्पावत में द्वितीय पुस्तक मेले 2023 का आयोजन किया जा रहा है।जिस संबंध में स्थानीय पत्रकारों संग बैठक का आयोजन किया गया है।

बैठक की अध्यक्षता पुस्तक मेला आयोजन समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती हंसा जोशी जी और संचालन समिति के सचिव नवल किशोर तिवाड़ी के संचालन में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का प्रभारी जिला अधिकारी ने किया शुभारम्भ,रेड क्रॉस सोसाइटी से दिव्यांग जनो को वितरित किये गए कंबल

सचिव नवल किशोर तिवारी ने बताया कि द्वितीय पुस्तक मेले का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा किया जाएगा।इस आयोजन में बौद्धिक सत्र के दौरान चम्पावत जिला पर्यटन की संभावनाएं, क्या पढ़े कैसे पढ़ें, तकनीकी के युग में पुस्तको की प्रासंगिकता, कैरियर काउंसलिंग और नेपाल एवम भारत के पारंपरिक सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक संबंधों पर चर्चा आदि आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: बजट सत्र से पहले मीडिया से मुखातिब हुए सीएम धामी,राज्यपाल के अभिभाषण के सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के अनुरूप राज्य सरकार प्राथमिकता से करेगी कार्य:सीएम

इसके अतिरिक्त पुस्तक मेले में बच्चो हेतु अनोखी बाल कार्यशाला, प्रसिद्ध हस्तियों से सीधी बातचीत, विज्ञान के रहस्य,60 से अधिक प्रकाशकों की विविध विषयों पर किताबें, जनजातीय जीवन, सांस्कृतिक संध्या एवम अन्य रोचक आदि विषयों के आयोजन की जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि यूकॉस्ट की तरफ से पुस्तक मेले में विज्ञान वैन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
पुस्तक मेले का मुख्य उद्देश्य टनकपुर बनबसा चंपावत क्षेत्र में पढ़ने लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ चम्पावत में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का लोकापर्ण,उत्तराखण्ड विधानसभा के कार्यों को डिजिटल और पेपरलेस बनाने के लिए ई-विधानसभा प्रणाली के तहत नेवा एप्लीकेशन को किया गया शुरू

बैठक में पुस्तक मेला आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष अनिल चौधरी पिंकी, बाबू लाल यादव, दीपक फुलेरा, विनोद पाल, अर्जुन खाती , नवीन भट्ट आदि लोग ने अपने विचार रखे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles