टनकपुर(चंपावत)- टनकपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर भले ही बीजेपी व कांग्रेस सबकी नजरों में मुकाबले में दिख रहे हो,लेकिन निर्दलीय रूप में ताल ठोक रहे नासिर हुसैन निकाय अध्यक्ष पद के मुकाबले को रोचक बनाने को जनता के बीच पसीना बहा रहे है।मजबूती से चुनाव लड़ रहे नासिर लगातार नुक्कड़ सभा व डोर टू डोर प्रचार कर दोनो राष्ट्रीय दलों के लिए परेशानी का सबब बन रहे है।
टनकपुर नगर पालिका चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नासिर हुसैन राष्ट्रीय दलों भाजपा व कांग्रेस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। जिसके चलते मुकाबला त्रिकोणीय होता नजर आ रहा है।
कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कांग्रेस से बगावत कर नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे नासिर हुसैन ने कहा कि क्षेत्र की जनता का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। जिसके चलते पालिका चुनाव में जीत दर्ज कर टनकपुर में विकास की नीव रखेंगे।
नासिर हुसैन लगातार नगर पालिका क्षेत्र में घर घर जाकर अपने लिए वोटों की अपील कर रहे है। प्रचार में उनके साथ वार्ड की महिलाओं और युवाओं की टोलिया भी प्रचार करती दिख रही है।
निर्दलीय प्रत्यासी नासिर के अनुसार जनता का अगर आशीर्वाद मिला तो जो भी योजनाएं क्षेत्र के अंतर्गत आएंगी उसका लाभ जनता तक पहुंचाना उनका पहला कर्तव्य रहेगा, चाहे वह छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी योजनाएं हो लोगों तक पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर रहेंगे और आम जनता की समस्या को शत प्रतिशत निस्तारण किया जाएगा।