टनकपुर: नगर पालिका टनकपुर में स्वच्छता पख़वाड़े को मुँह चिढ़ाता गंदगी का अम्बार, कूड़े का ढेर हटाने और ट्रचिंग ग्राउंड बनाये जाने की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति आई आगे,संस्था अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में एसडीएम को सौपा ज्ञापन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- पूरे प्रदेश में इस समय स्वच्छता पखवाड़ा चल रहा हैं। ऐसे में टनकपुर की पवित्र शारदा नदी के नजदीक और मस्जिद के नीचे लगे कूड़े के ढेर इस अभियान की मानों पोल खोल रहे हैं। जहाँ नगर पालिका परिषद द्वारा पूरे शहर की गंदगी को एकत्रित कर पहाड़ बना दिए गए हैं। इसी गंदगी के ढेर को हटाने की मांग को लेकर माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति ने अध्यक्ष दीपा देवी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा। जिसकी एक प्रतिलिपि जिलाधिकारी चम्पावत को प्रेषित की गयी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: नवरात्रि के पावन अवसर पर एलायंस क्लब खटीमा द्वारा आयोजित किया गया भव्य डांडिया महोत्सव, सैकड़ों महिलाओं ने जमकर डांडिया महोत्सव में किया प्रतिभाग

संस्था अध्यक्ष दीपा देवी ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया सारे शहर का कूड़ा कचरा नगर पालिका परिषद द्वारा शारदा नदी के नजदीक एकत्रित किया जा रहा हैं। जो कूड़े का पहाड़ बन चुके हैं। उन्होंने कहा वर्तमान में नवरात्र के चलते माँ पूर्णागिरी का मेला चल रहा हैं, ऐसे में तमाम तीर्थयात्री इसी मार्ग से होकर नेपाल के सिद्धबाबा के दर्शनों को जाते हैं, पार्किंग भी यही बना रखी हैं, जिससे तीर्थयात्रियों की धार्मिक भावनाये आहत होती हैं। उन्होंने कहा सुबह शाम मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने, एवं सेना की भर्ती की तैयारी में लगे युवाओं को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ता हैं। कूड़े के ढेर में तमाम गौवंशीय पॉलीथिन खाकर बीमार होते हैं और कई पशुओ की मौत हो जाती हैं। वही इस गंदगी से पर्यावरण दूषित हो रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक में छाए रहे बिजली, पेयजल, सड़क सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दे,गांव की सरकार के विकास के पथ पर दौड़ने की कवायद हुई शुरू,जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या रहे मुख्य अतिथि

उन्होंने जिलाधिकारी चम्पावत और एसडीएम टनकपुर से कूड़े के ढेर को हटाए जाने के साथ ही शहर से दूर ट्रचिंग ग्राउंड बनाये जाने की मांग की हैं।इस दौरान माँ पूर्णागिरी पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, सुनीता सक्सेना, पुष्पलता, गीता देवी, आशा देवी, खीमा देवी, हीरा कली, भगवान देवी, मंजू देवी, मधु देवी, सुनीता देवी, महेश आर्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ,शहीद सम्मान यात्रा उन अमर बलिदानियों को समर्पित है, जिनकी शौर्यगाथा और बलिदान सदैव हमें प्रेरणा देते रहेंगे-मुख्यमंत्री
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles