टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में भारी बारिश के चलते स्वाला में सड़क पर आए मलवे में तेल का टैंकर फंसा,वाहन को निकालने व सड़क खोलने के प्रयास जारी,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में भारी बरसात के चलते जहां पर्वतीय मार्ग कई जगह अवरुद्ध है। वही बात चंपावत जिले के टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग की करें तो रुक रुक कर हो रही भारी बरसात के चलते टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला के पास भारी मलवा आने ने से वर्तमान में बंद चल रहा है।

भारी मलबे में इस मार्ग में गुजर रहा एक तेल का टैंकर ट्रक भी सड़क मार्ग में फस चुका है जिसे प्रशासन की जेसीबी के द्वारा निकाले जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के स्वाला क्षेत्र में जिला प्रशासन मार्ग को खोलने की कवायद में जुटा हुआ है।

चंपावत जिले के जिलाधिकारी नरेंद्र भंडारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की बरसात के चलते टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय मार्ग जहां पर भी मार्ग अवरुद्ध हो रहा है उससे त्वरित रूप से खोलने का काम किया जाए। वही टनकपुर से लेकर चंपावत तक स्लाइडिंग जोन वाले इलाकों में प्रशासन के द्वारा जेसीबी व पोकलैंड को खड़ा किया गया है ताकि बरसात के चलते जिन इलाकों में भी सड़क पर मलवा आ रहा है उसे त्वरित रूप से साफ कर सड़क खोलने का काम प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग को खोले जाने की कवायद जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles