38 वें राष्ट्रीय खेलों में चंपावत जिले के टनकपुर काली नदी में राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच नेपाल देश के प्रशासनिक अधिकारी भी हुए उद्घाटन आयोजन में शामिल,उत्तराखंड महिला राफ्टिंग टीम ने रचा इतिहास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – 28 जनवरी से उत्तराखंड में शुरू हुए 38 वे राष्ट्रीय खेलों का जहां सफलतापूर्वक प्रदेश में आयोजन चल रहा है। वहीं शनिवार को चंपावत जिले के टनकपुर बूम चरण मंदिर क्षेत्र में राफ्टिंग डेमो को लेकर तीन दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य आगाज हुआ।सांस्कृतिक आयोजन व उत्तराखंड के झोलिया टीम के बेहतरीन नृत्य आयोजन के साथ देश भर केआठ राज्यों के 85 खिलाड़ियों ने राफ्टिंग डेमो आयोजन में प्रतिभाग किया।पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल में बेहतरीन सुरक्षा के इंतजाम रहे।

38 वे राष्ट्रीय खेल आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे एसपी अजय गणपति पड़ोसी देश नेपाल से आए अतिथि कंचनपुर सीडीओ नारायण प्रसाद सपकोटा,एसपी कंचनपुर नेपाल चक्रराज जोशी ने प्रथम दिन खेल आयोजन का शुभारंभ कर राफ्टिंग डेमो आयोजन विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के प्रथम दिन मेन वूमेन स्प्रिंट, मिक्सड राफ्टिंग का आयोजन चरण मंदिर व बूम काकड़ घाट पर हुआ।इस अवसर पर पूरे देश के आठ राज्यों के कुल 85 खिलाड़ियों ने टनकपुर पहुंच 38वे राफ्टिंग डेमो आयोजन में प्रतिभाग किया।

पहले दिन की डाउन रिवर इवेंट में पुरुष वर्ग में गोल्ड मेडल कर्नाटक टीम ने जीता तो रजत एसएसबी तो कांस्य आंध्र प्रदेश की टीम ने जीता।वही महिला वर्ग डाउन रिवर राफ्टिंग आयोजन में पहले स्थान पर कब्जा जमा कर्नाटक टीम विजय रही।जबकि दूसरे स्थान पर रह उत्तराखंड महिला टीम विजय रही।जबकि तीसरे स्थान पर चंडीगढ़ ने कांस्य पदक जीता।सभी विजय टीम व खिलाड़ियों को चम्पावत जिले के जिलाधिकारी नवनीत पांडे,एसपी अजय गणपति,नेपाल सीडीओ नारायण प्रसाद सपकोटा व एसपी कंचनपुर नेपाल चक्रधर जोशी ने मेडल मौली प्रदान कर उत्तराखंडी टोपी धारण करा शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

राष्ट्रीय राफ्टिंग डेमो कार्यक्रम में पहुंचे इंडियन ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी डीके सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए उत्तराखंड में हो रहे 38 में राष्ट्रीय खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बताया। साथ ही राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर उत्तराखंड की और से विश्व रिकॉर्ड कायम करने का भी दावा किया। विभिन्न राज्यों से पहुंचे खिलाड़ियों ने राफ्टिंग प्रतियोगिता के आयोजन को बेहतर बता उत्तराखंड में हो रहे 38 में राष्ट्रीय खेलों पर राज्य सरकार को बेहतरीन आयोजन हेतु शुभकामनाएं दी।वही उत्तराखंड में राफ्टिंग की बेहतर संभावनाएं बताई।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

इस अवसर पर डाउन रिवर इवेंट में हेड कोच उत्तराखंड पुलिस एसआई बिशन सिंह खड़का के निर्देशन में उत्तराखंड महिला राफ्टिंग टीम ने इतिहास रच सिल्वर मेडल जीता।उत्तराखंड की टीम में इतिहास रचने वाले खिलाड़ियों में पूजा बिष्ट,नेहा पुजारी,बबिता गोस्वामी,बबिता कठेत,अनीसा सहित सहायक कोच राकेश जोशी,सहायक कोच कल्पना बोरा टीम मैनेजर दिनेश रावत शामिल रहे।इसके साथ ही महिला खिलाडियों ने अन्य बचे इवेंट में गोल्ड जितने की बात कही।

इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को मिली यह बेहद गर्व की बात है और राफ्टिंग (डेमो स्पोर्ट) प्रतियोगिता जनपद चंपावत में होना हमारे लिए और भी अधिक गौरव व सौभाग्य की बात है।डीएम ने कहा की उत्तराखंड सहित चंपावत में आयोजन होने से देश भर के खिलाड़ी हमारी संस्कृति को जानेंगे एवं चंपावत की सांस्कृतिक पहचान भी बढ़ेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि चंपावत अपनी सांस्कृतिक पहचान के लिए अलग मायने रखता है, ऐसे में राष्ट्रीय खेल जैसे आयोजन यहां होने से चंपावत के पर्यटन एवं संस्कृतिक रूप को पंख लगेंगे। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सभी प्रतिभागी अपना अच्छ प्रदर्शन करें एवं एक सकारात्मक भावना से प्रतियोगियों में प्रदर्शन करें।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के टनकपुर में 38 वें राष्ट्रीय खेल के राफ्टिंग डेमो प्रतियोगिता का दूसरा दिन कर्नाटक का जलवा रहा कायम,कर्नाटक के अलग-अलग इवेंट में पांच गोल्ड सहित कुल छ पदक,उत्तराखंड की महिला टीम ने सलालम इवेंट में फिर किया कमाल,सिल्वर पदक जीत उत्तराखंड को दिलाया पदक,

राफ्टिंग डेमो आयोजन में निर्णायक टीम में प्रेसिडेंट इंडियन कयाकिंग एंड कैनोइंग प्रशान्त कुशवाहा, कंपटीशन डायरेक्टर बिलक्विस मिर, चीफ फिनिश जज, जयंकता सिंह, दिलीप, चेयरपर्सन राफ्टिंग पदम गुलेरिया रहे।इस अवसर पर सेक्टरी जनरल इंडियन ओलंपिक कमेटी डॉ डीके सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी चम्पावत चन्दन सिंह बिष्ट,उप क्रीड़ा अधिकारी मुकेश शर्मा, विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ी स्थानीय जनता तथा अन्य लोग उपस्थिति रहे।

Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles