लोहाघाट के अद्वैत आश्रम मायावती में धूमधाम से मनायी गई रामकृष्ण परमहंस की 189 वी जयंती,ईश्वर प्राप्ति के लिए साधना और भक्ति है ज़रूरी-स्वामी शांतचित्तानंद

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- अद्वैत आश्रम मायावती में मंगलवार को हिंदू पंचांग अनुसार स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस की 189वीं जन्मतिथि श्रद्धापूर्वक मनायी गई। इस अवसर हुए सत्संग कार्यक्रम में स्वामी शांतचित्तानन्द द्वारा रामकृष्ण परमहंस के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि रामकृष्ण परमहंस भारत के एक महान संत, आध्यात्मिक गुरु एवं विचारक थे। जिन्होंने सभी धर्मों की एकता पर जोर दिया था। उन्हें बचपन से ही विश्वास था कि ईश्वर के दर्शन हो सकते हैं।ईश्वर की प्राप्ति के लिए उन्होंने कठोर साधना और भक्ति का जीवन बिताया। स्वामी रामकृष्ण मानवता के पुजारी थे। साधना के फलस्वरूप वह इस निष्कर्ष पर पहुँचे कि संसार के सभी धर्म सच्चे हैं और उनमें कोई भिन्नता नहीं। वे ईश्वर तक पहुँचने के भिन्न-भिन्न साधन मात्र हैं।

स्वामी जी आगे बताया कि रामकृष्ण परमहंस छोटी छोटी कहानियों के माध्यम से लोगों को शिक्षा देते थे।उस समय के बुद्धिजीवियों पर उनके विचारों ने ज़बरदस्त प्रभाव छोड़ा था। उनके आध्यात्मिक आंदोलन ने परोक्ष रूप से देश में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ने का काम किया क्योंकि उनकी शिक्षा जातिवाद एवं धार्मिक पक्षपात को नकारती थी।
स्वामी शांतचित्तानन्द ने बताया रामकृष्ण परमहंस के अनुसार मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा लक्ष्य है ईश्वर प्राप्ति है।
वह तपस्या, सत्संग और स्वाध्याय आदि आध्यात्मिक साधनों पर विशेष बल देते थे। वह हमेशा वह कहा करते थे कि अहंकार आत्मज्ञान में बाधक है क्योंकि जब तक अहंकार दूर न होगा, अज्ञान का परदा कदापि न हटेगा। वह तपस्या, सत्सङ्ग, स्वाध्याय आदि साधनों से अहंकार दूर कर आत्म-ज्ञान प्राप्त और ब्रह्म को पहचानने की बात पर बल देते थ।
स्वामी शांतचित्तानन्द
ने उपस्थित लोगों से रामकृष्ण परमहंस की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतार कर नर सेवा नारायण सेवा के सूत्र में आगे चलने को कहा।

प्रबोधन कार्यक्रम के बाद आश्रम में प्रसाद वितरण के साथ भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों लोगों शामिल रहे। कार्यक्रम में अद्वैत आश्रम के प्रबंधक स्वामी सुहृदयानंद जी महाराज, चिकित्सा प्रभारी स्वामी एकदेवानंद, प्रबुद्ध भारत के संपादक स्वामी गुणोतरानंद, स्वामी ज्ञानिसानंद, एडवोकेट अमरनाथ वर्मा, भास्कर मुरारी, सतीश खर्कवाल,
शशांक पांडेय, राजेंद्र गहतोड़ी,डा प्रकाश चंद्र लखेड़ा,कुलदीप देव,कमल राय,नवीन जोशी, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page