खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सूरज प्रकाश राणा ने लगातार दूसरी बार जमाया कब्जा,रोचक मुकाबले में उपाध्यक्ष पद पर एड मनोहर लाल विश्वकर्मा हुए काबिज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सूरज प्रकाश राणा ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट हरजिंदर सिंह कलसी को 86 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उपाध्यक्ष पद पर मनोहर लाल विश्वकर्मा, महिला उपाध्यक्ष पद पर ममता शर्मा, सचिव पद पर हरजीत सिंह, उपसचिव पद पर सतीश चौहान, पुस्तकालयध्यक्ष पद पर अब्दुल माजिद, लेखा परीक्षक में शहनवाज विजयी रहे।

बुधवार को चुनाव अधिकारी हयात सिंह कुंवर व सहायक चुनाव अधिकारी अवधेश मौर्य और मतदान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पर्यवेक्षक महेंद्र पाल सिंह की देखरेख में बार एसोसिएशन के सभागार में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चले मतदान प्रक्रिया में 185 मतदाताओं में से 183 मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना पूर्ण होने पर चुनाव अधिकारी कुंवर व सहायक चुनाव अधिकारी मौर्य ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।

बार अध्यक्ष पद पर सूरज प्रकाश राणा ने हरजिंदर कलसी को 86 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। सूरज प्रकाश राणा को 134 तथा हरजिंदर कलसी को 48 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनोहर लाल विश्वकर्मा ने एडवोकेट मलकीत सिंह को कड़े व रोचक मुकाबले में 6 मतों से पराजित किया। मनोहर को 90 तथा मलकीत 84 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष में ममता शर्मा ने स्नेहलता राना को 54 मतों से हराया। शर्मा को 118 व राना को 64 मत मिले। सचिव पद पर एडवोकेट हरजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट साबिर हुसैन को 47 मतों से हरा दिया। हरजीत को 117 व साबिर को 70 मत मिले। उप सचिव पर पर सतीश चौहान 98 मत पाकर विजयी रहे। अनिकेत पंत को 40 व आशीष को 40 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लखविन्दर सिंह 99 मत पाकर विजयी हुए। उनके प्रतिद्धंदी शहाना बेगम को 83 मत प्राप्त हुए। लेखा परीक्षक के लिए शहनवाज ने मनोज को 28 मतों से पराजित किया। शहनवाज को 100 तथा मनोज 72 मत पड़े। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर अब्दुल माजिद को 98 तथा मधु राना 79 मत मिले। अब्दुल माजिद ने मधु राना को 19 मतों से पराजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

वहीं बार कार्यकारणी सदस्य विजनेश्वरी राना, मो. सलीम, नरेश चंद्र तिवारी, निधि गुप्ता, पूजा अग्रवाल व सचिन सिंह राना निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है। चुनाव अधिकारी हयात सिंह कुवंर, सहायक चुनाव अधिकार अवधेश मौर्य व अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव के सभी विजेताओं व निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए माल्यापर्ण कर स्वागत किया।विजय प्रत्यासी समर्थको का देर शाम तक जश्न चलता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं,संविधान हमारे देश की आत्मा:सीएम
यह भी पढ़ें 👉  कवि श्याम वीर सिंह 'चातक' के आयोजन में बही काव्य रस धार,वरिष्ट कवि व साहित्यकार डॉक्टर रूपचंद शास्त्री "मयंक" की अध्यक्षता में कवियों ने बेहतरीन काव्य रचनाओं से बांधा शमा

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page