खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सूरज प्रकाश राणा ने लगातार दूसरी बार जमाया कब्जा,रोचक मुकाबले में उपाध्यक्ष पद पर एड मनोहर लाल विश्वकर्मा हुए काबिज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर एडवोकेट सूरज प्रकाश राणा ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट हरजिंदर सिंह कलसी को 86 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। उपाध्यक्ष पद पर मनोहर लाल विश्वकर्मा, महिला उपाध्यक्ष पद पर ममता शर्मा, सचिव पद पर हरजीत सिंह, उपसचिव पद पर सतीश चौहान, पुस्तकालयध्यक्ष पद पर अब्दुल माजिद, लेखा परीक्षक में शहनवाज विजयी रहे।

बुधवार को चुनाव अधिकारी हयात सिंह कुंवर व सहायक चुनाव अधिकारी अवधेश मौर्य और मतदान बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के पर्यवेक्षक महेंद्र पाल सिंह की देखरेख में बार एसोसिएशन के सभागार में चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। सुबह 10 बजे से तीन बजे तक चले मतदान प्रक्रिया में 185 मतदाताओं में से 183 मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया। साढ़े तीन बजे से मतगणना शुरू हुई। मतगणना पूर्ण होने पर चुनाव अधिकारी कुंवर व सहायक चुनाव अधिकारी मौर्य ने चुनाव परिणाम की घोषणा की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

बार अध्यक्ष पद पर सूरज प्रकाश राणा ने हरजिंदर कलसी को 86 मतों से हराकर लगातार दूसरी बार अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। सूरज प्रकाश राणा को 134 तथा हरजिंदर कलसी को 48 मत मिले। उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनोहर लाल विश्वकर्मा ने एडवोकेट मलकीत सिंह को कड़े व रोचक मुकाबले में 6 मतों से पराजित किया। मनोहर को 90 तथा मलकीत 84 मत मिले। महिला उपाध्यक्ष में ममता शर्मा ने स्नेहलता राना को 54 मतों से हराया। शर्मा को 118 व राना को 64 मत मिले। सचिव पद पर एडवोकेट हरजीत सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी एडवोकेट साबिर हुसैन को 47 मतों से हरा दिया। हरजीत को 117 व साबिर को 70 मत मिले। उप सचिव पर पर सतीश चौहान 98 मत पाकर विजयी रहे। अनिकेत पंत को 40 व आशीष को 40 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर लखविन्दर सिंह 99 मत पाकर विजयी हुए। उनके प्रतिद्धंदी शहाना बेगम को 83 मत प्राप्त हुए। लेखा परीक्षक के लिए शहनवाज ने मनोज को 28 मतों से पराजित किया। शहनवाज को 100 तथा मनोज 72 मत पड़े। पुस्तकालयाध्यक्ष पद पर अब्दुल माजिद को 98 तथा मधु राना 79 मत मिले। अब्दुल माजिद ने मधु राना को 19 मतों से पराजित किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

वहीं बार कार्यकारणी सदस्य विजनेश्वरी राना, मो. सलीम, नरेश चंद्र तिवारी, निधि गुप्ता, पूजा अग्रवाल व सचिन सिंह राना निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए है। चुनाव अधिकारी हयात सिंह कुवंर, सहायक चुनाव अधिकार अवधेश मौर्य व अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता एसोसिएशन चुनाव के सभी विजेताओं व निर्विरोध निर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए माल्यापर्ण कर स्वागत किया।विजय प्रत्यासी समर्थको का देर शाम तक जश्न चलता रहा।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles