मनोज कापड़ी संवाददाता लोहाघाट।
चम्पावत(उत्तराखंड)- सोबन सिंह जीना विवि के चम्पावत परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब विभिन्न मांगों को लेकर छात्र संघ अध्यक्ष एक छात्र नेता के साथ पेट्रोल की बोतल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए। छात्र नेताओं को कॉलेज की छत पर चढ़ने की सूचना पर कॉलेज प्रशासन व स्थानीय पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट, सीओ चम्पावत व कॉलेज तत्काल मौके पर पहुुंचे।
पुलिस प्रशासन के साथ ही कॉलेज के प्राचार्य ने छात्र नेताओं को मनाने में जुट गया। करीब एक घंटे तक छात्र संघ अध्यक्ष व विवि प्रतिनिधि छत से नहीं उतरे। जब एसडीएम ने मौके पर लिखित रूप से आश्वासन दिया कि जून माह में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने यह आश्वासन उच्च शिक्षा निदेशक के हवाले से दिया। एसडीएम सदर रिंकु बिष्ट ने उच्च शिक्षा निदेशक से फोन पर वार्ता की। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च शिक्षा निदेशक ने आश्वासन दिया।
इसके बाद छात्र संघ अध्यक्ष मनीष महर साथी छात्र नेता के साथ कॉलेज की छत से नीचे उतरे।
इस पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। करीब दो घंटे तक चले हाई वोल्टेज ड्रामे से कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष महर ने कहा है कि यह सीएम धामी की विधानसभा का कॉलेज है। यह कॉलेज आदर्श महाविद्यालय घोषित हुआ है। बावजूद इसके कॉलेज के छात्र छात्राओं को पढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षक तक नहीं हैं। जिस कारण छात्र छात्राएं कालेज से बिना पढ़े वापस घरों को जाते हैं। कई बार शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। मजबूरी में आज उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। महर ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 27 जून तक कॉलेज में शिक्षकों की कमी पूरी नहीं होती है तो फिर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।