खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सभी 12 प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर 10 प्रतियोगिताओं को जीतकर अपना परचम लहराया है। विद्यालय का यह विजय अभियान अनवरत 9 वर्षों से चला रहा है। 9 वर्षों से लगातार विद्यालय राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में विजेता रहा है।
ब्लॉक स्तर प्रतियोगिता को जीतकर जिला स्तर पर भंजुराम अमर इंटर कॉलेज भूरारानी रूद्रपुर में आयोजित कनिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रथम,समूहगान प्रथम,श्लोकोच्चारण प्रथम,समूह नृत्य द्वितीय व
आशुभाषण तृतीय,स्थान पर रहे वहीं वरिष्ठ वर्ग में संस्कृत नाटक प्रथम,समूहनृत्य प्रथम, समूह गान प्रथम,वाद विवाद द्वितीय ,
आशुभाषण तृतीय,स्थान पर रहा।समस्त विजेता प्रतिभागियों को रुद्रपुर विधायक शिव अरोड़ा व जिला संयोजक द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छ: टीमें नवंबर माह में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
नाटक का निर्देशन विद्यालय के अध्यापक सुरेश ओली, समूह गान संगीत प्रशिक्षक नरसिंह कुंवर,श्रीमती रेनू उपाध्याय, दया किशन नैलवाल, श्लोकोच्चारण पूरन चंद्र पांडेय, नृत्य राहुल कुमार व रविकांत जी के नेतृत्व में आयोजित किए गए।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सफलता का एकमात्र उपाय कड़ी मेहनत करना ही है। प्रत्येक छात्र के भीतर कोई न कोई प्रतिभा अवश्य छिपी होती है, बस उसे शिक्षकों के प्रयास से ही निखारा जा सकता है।
साथ ही उन्होंने संपूर्ण विद्यालय परिवार व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने उपरोक्त प्रतियोगिता को जीतकर केवल विद्यालय व क्षेत्र का ही नहीं बल्कि जिले को भी गौरांवित किया है, उन्होंने सभी विजेता प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस विशेष उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, रमेश चंद्र जोशी, चामू दानू, बसंत रावत, मनीष भट्ट,श्रीमती दीपा मेहरा, श्रीमती पिंकी कापड़ी, श्रीमती प्रभा जोशी,श्रीमती किरण खर्कवाल,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ, नवीन भट्ट, ललित कापड़ी, गिरीश जोशी,ने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु कामना की।