आप पार्टी के केंद्रीय कुमाऊँ प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने टनकपुर पहुँच किया पार्टी कार्यालय का उद्घाटन,कार्यक्रम में सैकड़ो ने थामा आप का दामन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- आम आदमी पार्टी के केंद्रीय कुमाऊँ प्रभारी जितेन्द्र फुलारा ने चम्पावत विधानसभा के टनकपुर पहुँच टनकपुर के शारदाघाट स्थिति महाकाली धर्मशाला में आप पार्टी कार्यालय का उद्घाटन अपने करकमलों द्वारा किया।वही इस अवसर पर कुमाऊँ प्रभारी के टनकपुर आगमन पर आप कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। वही टनकपुर नगर ,मनिहार गोठ सहित अलग अलग स्थानों पर बैठको का आयोजन किया गया। बैठक में अल्मोड़ा जोनल प्रभारी अनुज अग्रवाल , पूर्व विधानसभा प्रभारी चम्पावत दीपक भट्ट , प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधानसभा प्रभारी चम्पावत संगीता शर्मा, की उपस्थिति में सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर; पत्रकारिता में सुचिता एवं पत्रकार हितों के संवर्धन के उद्देश्य हेतु टनकपुर में "सीमांत पत्रकार संगठन" का हुआ गठन, वरिष्ठ पत्रकार बाबू लाल यादव को अध्यक्ष की कमान तो दिनेश खर्कवाल की महासचिव पद पर हुई ताजपोशी

इस अवसर पर केंद्रीय कुमाऊँ प्रभारी जितेंद्र फुलारा ने दिल्ली के स्वास्थ्य व शिक्षा मॉडल के बारे मे बताया , व उत्तराखंड में स्वास्थ्य व शिक्षा की बदहाली की बात की।अल्मोड़ा के ज़ोनल प्रभारी अनुज अग्रवाल ने संघठन विस्तार को लेकर चर्चा की।साथ ही संगठन की मजबूती के लिए सभी से आव्हान किया। बैठक में उत्तराखंड प्रांतीय टुक- टुक एसोसिएशन के अध्यक्ष आर. के. त्यागी जी ने भी पार्टी के कार्यों पर प्रकाश डाला व उत्तराखंड को एक तीसरे विकल्प के रूप में पार्टी को लोग देख रहे हैं इस पर अपनी बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन, पुष्कर धामीः हिमालय की जीवंत ऊष्मा (हिंदी-अंग्रेजी) पुस्तक की लेखिका संभावना पंत द्वारा किया गया है संकलन

वही कपकोट विधानसभा के पूर्व विधानसभा प्रभारी रणजीत कोरंगा जी ने 20 बर्षो के उत्तराखंड की बदहाली , बेरोजगारी , बिजली, पानी की समस्याओं पर जनता को बी जे पी व कांग्रेस के द्वारा ठगे जाने की बात कही। जबकि प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि विधानसभा में आप पार्टी बिजली , पानी,सडक़ स्वास्थ्य , आदि समस्याओं को लेकर निरन्तर संघर्षरत है और रहेगी।पूर्व विधानसभा प्रभारी दीपक भट्ट ने सभी से आप पार्टी में जुड़ने की अपील की व सभी आगन्तुकों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्यपाल ने किया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित पुस्तकों का विमोचन, पुष्कर धामीः हिमालय की जीवंत ऊष्मा (हिंदी-अंग्रेजी) पुस्तक की लेखिका संभावना पंत द्वारा किया गया है संकलन

कार्यक्रम का संचालन नारायण सिंह गेडा ने किया।सभी वक्ताओं ने पार्टी के संघटन विस्तार को लेकर जोर दिया। आप पार्टी द्वारा ,चलाये गए ऑक्सीमीटर कार्यक्रम के , ऑक्सिमित्रो को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में दिनेश रावत , उजैर अंसारी , नरेश गुप्ता,हेमा गेडा , आनन्द प्रकाश गुप्ता, बसन्तबल्लभ पुनेठा , मीना देवी , जानकी देवी , अनिता , भुवन चन्द्र पांडे, रियाशत हुसैन, सन्दीप मलिक , उस्मान, कैटरीन ,भरत चन्द , हनीफ, नन्दा देवी, सुषमा देवी, सीमा, कविता, फरजाना , निर्मला ,दया, किरन आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles