

खटीमा(उत्तराखंड) – ब्लॉक सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सरिता राणा ने किया। वहीं बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया।
जिला ग्राम्य विकास अभिकरण उधम सिंह नगर के परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी सहित जिले स्तर व स्थानीय स्तर के विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, पेय जल, जल निगम, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, ग्राम्य विकास व पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं बिजली, रोड, पेयजल, स्वास्थ्य, सिंचाई, शिक्षा तथा वन विभाग से संबंधित समस्याओं को संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रमुखता से रखा।
वहीं बैठक में अधिकारियों ने जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनको तत्काल निस्तारण के आश्वासन दिए। वहीं अधिकांश समस्याओं के संबंध में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण व जांच के बाद समाधान के आश्वासन दिए गए। वहीं परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी ने बताया कि आज क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा जिसे अगली बैठक से पहले निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का निश्चित रूप से समाधान कर क्षेत्र को विकास के मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने कहा कि आज की बैठक में आई सभी समस्याओं का निश्चित रूप से निस्तारण किया जाएगा और खटीमा क्षेत्र का विकास किया जाएगा ताकि क्षेत्र की जनता को समस्याओं से न जूझना पड़े।बैठक का सफल संचालन कृषि अधिकारी कुंदन सिंह मनोला द्वारा किया गया।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या व परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधियों को स्वच्छता की शपथ दिला ब्लॉक परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह राणा,ज्येष्ठ उप प्रमुख भागीरथी राणा,कनिष्ट उप प्रमुख गौरव सिंह नेगी,विद्युत विभाग के एसडीओ अंबिका यादव, वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा, खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र सिंह कन्याल, नागरिक चिकित्सालय खटीमा से चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीपी सिंह, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता प्रेम प्रकाश तिवारी, लघु सिंचाई विभाग से अमित अटवाल, जेई कमल जोशी,सिंचाई विभाग से अवर अभियंता हेमंत गंगवार,जिला युवा कल्याण अधिकारी डीएस रावत, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी धर्मेंद्र सिंह धामी,खटीमा कोतवाली से उप निरीक्षक किशोर पंत सहित तमाम क्षेत्र पंचायत सदस्यों ग्राम प्रधान जिला पंचायत सदस्य मौजूद रहे।