लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- चंपावत जनपद में लोकसभा के लिए दोनों विधानसभा क्षेत्र में 52 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें चंपावत में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 प्रतिशत मतदान रहा। शुक्रवार की सुबह मतदान केंद्रों में काफी भीड़ रही। दिन में मतदान की गति धीमी पड़ी किंतु दोपहर बाद मतदान ने गति पकड़ी टनकपुर, बनबसा आदि कई मतदान केंद्रों में निर्धारित समय से पूर्व मतदान केंद्रों में आए उन सभी लोगों को मतदान की सुविधा दी गई जो समय से पहले केंद्र में आ गए थे।

पाटन पाटनी बूथ में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवत प्रसाद पांडे ने अपनी माताश्री एवं पुत्र शशांक के साथ मतदान किया। अपनी सड़क, पुलिया जीआईसी की मांग को लेकर गोल डांडा थपलियाल खेड़ा व नरसिंह डांडा गांव के लोगों में मतदान को लेकर नाराजगी दिखाई। तीनों बूथों में केवल सत्रह लोगों ने ही बोट दिए। जिलाधिकारी नवनीत पांडे एवं एसपी अजय गणपति दिनभर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। मॉक पोल में तीन मशीन खराब हो गई थी लेकिन मतदान शुरू होने के बाद किसी भी मतदान केंद्रों में मशीन खराब होने की नौबत नहीं आई।

38 मतदान केंद्रों में माइक्रो आब्जर्वर बारह संचार सुविधा से वंचित मतदान केंद्र में पूरी वीडियोग्राफी कराई गई। 172 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की गई। लोहाघाट और चंपावत विधानसभा में चार-चार स्पेशल बूथ बनाए गए थे‌। पोल डे मॉनिटरिंग सिस्टम पीडीएमएस में नियुक्त 42 पीठासीन अधिकारी एवं चुनाव कर्मचारी बराबर स्थित में नजर बनाए हुए थे। बुजुर्गों, युवा एवं महिलाओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया। किसी भी स्थान में कोई अप्रिय वारदात नहीं हुई। दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। सभी स्थानों में सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्रों में नजर बनाए हुए थे।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

ग्रामीण क्षेत्रों में शादी विवाह के बावजूद भी लोगों ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। लदियाघाटी में लोनिवि के ईई एम सी पलड़िया द्वारा सड़क निर्माण से अवरूद्ध डाबरी गांव के लोगों के पोलिंग स्टेशन में जाने वाले पैदल मार्ग से मल्वा हटाए जाने के कारण एक दर्जन वृद्ध मतदाताओं ने वोट दिया। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी के प्रति आभार जताया। जिले की दोनो विधानसभाओं में शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत
यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page