खटीमा(उधम सिंह नगर)- अटल उत्कृष्ट थारू इंटर कॉलेज में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित छः दिवसीय सेवारत शिक्षक प्रशिक्षण के चौथे दिन सितारगंज और खटीमा विकासखंड के हिंदी विषय अध्यापकों ने मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पाण्डेय,एम टी राजाराम यादव, सतीश पाल सिंह से कैप्सूल बनाने की पद्धति को सीखा और निबंध, पठन लेखन, अभिव्यक्ति कौशल,कहानी लेखन, अपठित गद्यांश ,कारक, उपसर्ग, प्रत्यय जैसे छात्रों को लगने वाले कठिन स्थलों को सरलीकरण करने के लिए विभिन्न प्रकार के नवाचारी तरीकों को सीखा।
बीआरसी समन्वयक करुणेश सिंह द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को खेल खेल में शिक्षण हेतु अनेक टिप्स प्रदान किए गए।समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण की गुणवत्ता और रोचकता पर संतोष व्यक्त किया गया ।प्रशिक्षण का समापन छठे दिवस 10 अक्टूबर को होगा।
समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अधिगम संप्रति में गुणवत्ता आएगी। मुख्य प्रशिक्षक महेंद्र प्रताप पांडे ने शिक्षकों से प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को कक्षा शिक्षण में अनिवार्यतः प्रयोग करने की अपील की।