खटीमा: मानसून सीजन में वन तस्करो के हौसले बुलंद ,जंगलों से अवैध रूप तस्करी कर लाई जा रही लकड़ी सहित तीन बाइक वन कर्मियों ने पकड़ी,वन तस्कर मौके से हुए फरार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा वन रेंज में एक बार फिर अवैध लकड़ी गठन के मामले बढ़ने लगे हैं। बरसात के सीजन में सक्रिय लकड़ी माफियाओं पर नकेल कसने हेतु की जा रही गस्त के दौरान वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है।खटीमा वन रेंज के वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने अन्य वन कर्मियों के साथ जंगल से लकड़ी काट कर भाग रहे तस्करो का पीछा करे अवैध लकड़ी व तस्करी में प्रयुक्त तीन बाईको को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।वन विभाग की टीम को देख वन तस्कर लकड़ी व बाइक छोड़ भागने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

वन विभाग को सफलता तब मिली जब सालबोझी कंपार्ट 9, 10, 11 में वन विभाग की टीम नियमित गश्त पर थी। वन विभाग ने दो व्यक्ति मोटरसाइकिलों में लकड़ी लाद कर आबादी की ओर जाते दिखे,जंगल में वर्षा की वजह से अत्यधिक कीचड़ होने के कारण वन विभाग की टीम ने पैदल ही वन तस्करो का पीछा कर घेराबंदी की। वन कर्मियों की भनक लगते ही वन तस्करो ने लकड़ी गिराकर भगाने का प्रयास किया लेकिन मोटरसाइकिल कीचड़ होने के वजह से नहीं भागा पाए और मोटरसाइकिल छोड़कर भाग खड़े हुए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

वन कर्मियों ने मौके पर से तीन बाइक एवं जंगल से काट कर ले जाई जा रही लकड़ी जप्त कर वन अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है। वन दरोगा धन सिंह अधिकारी ने मीडिया बताया की गस्त के दौरान उन्होंने तस्करी कर ले जा रही लकड़ी व लकड़ी तस्करी ने प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या होंडा uk06 ए यू 9373, होंडा shine uk06 ए एन 3418 एवम एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की सीटी 100 सीज पकड़ कर सीज कर दी है।बरसात में अवैध लकड़ी पातन की घटनाओं को देखते हुए जंगलों में नियमित गश्त बड़ा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर : युवाओं के रोजगार के सपनो को साकार करता जिए पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी,विभिन्न विभागों में चयनित बच्चों का जिए पहाड़ समिति के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा मुंह मिठा कर किया गया स्वागत, चयनित बच्चों के उज्जवल भविष्य की करी कामना

वही अवैध लकड़ी व बाइक बरामद करने वाली टीम में वन दरोगा नबी अहमद, टी सी शुभम कुमार, वन आरक्षी जयवीर, अनुज मिश्रा ,वाहन चालक आकाश सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles