लोनिवि अभियंता मारपीट प्रकरण में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के विरुद्ध पुलिस ने कई धाराओं में मामला किया दर्ज,आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर अभियंताओं ने शुक्रवार को राज्यव्यापी कार्य बहिष्कार का दिया अल्टीमेटम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट(चंपावत)- मंगलवार की रात को लोनिवि परिसर लोहाघाट में जिला पंचायत अध्यक्ष के पति ठेकेदार प्रकाश राय व दो अन्य लोगों द्वारा विभाग के सहायक अभियंता शिवाकर चौरसिया के साथ हुई कथित मारपीट, गाली-गलौज, अपहरण आदि के प्रयास की घटना के बाद बुधवार की रात को लोहाघाट थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 223, 352, 365 ,504, 506, एवं 511 धाराओं में प्रकाश राय के विरुद्ध मामला दर्ज कर एसआई हरीश प्रसाद को जांच सौंपी गई है।

एसआई द्वारा जांच की जिम्मेवारी मिलते ही अपना कार्य शुरू कर दिया है, तथा लोनिवि परिसर में जाकर अभियंता शिवाकर चौरसिया एवं घटनास्थल के प्रत्यक्षदर्शी सहायक अभियंता राजेंद्र गिरी के बयान दर्ज किए। पुलिस द्वारा बुधवार को ही सीसीटीवी के फुटेज खंगाले गए थे । जांच अधिकारी के द्वारा सीसीटीवी के फुटेज की गहन छानबीन की जा रही हैं अलबत्ता विवेचना का कार्य अभी जारी है।

जिला प्रशासन द्वारा अभियंता चौरसिया के आवास व अन्य स्थानों में उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है। इस घटना की रिपोर्ट बुधवार को दर्ज की गई थी लेकिन शाम तक दर्ज न होने के कारण अभियंता काफी आक्रोशित थे। आज सुबह देर रात उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज होने की सूचना से जहां इनका गुस्सा कुछ कम हुआ है लेकिन अभी तक नामदज अभियुक्त की गिरफ्तारी न होने से उनकी नाराजगी बनी हुई है तथा मामला डिप्लोमा इंजीनियर संगठन के प्रांतीय स्तर पर चला गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

इधर अभियंताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर शुक्रवार को प्रांतीय स्तर पर सांकेतिक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।मध्य प्रदेश के रहने वाले अभियंता चौरसिया उक्त घटना से इतने आहत हैं कि उन्होंने यहां सेवा से त्यागपत्र देकर अपने राज्य में सेवा करने का इरादा बनाया हुआ है। उक्त घटना से सभी अभियंता भयभीत एवं अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उनका कहना है कि यहां सभी अभियंता बाहर से आकर अपना काम कर रहे हैं यदि उनके साथ यही व्यवहार होता रहा तो ऐसे सामाजिक परिवेश में कौन एवं कैसे अपने दायित्व का निर्वाह कर सकेंगे? अलबत्ता सभी अभियंता जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा उठाए गए कदमों से काफी खुश है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब लगातार हो रही वर्षा के चलते सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं जिन्हें खोलने के लिए अभियंताओं को साइड में होना चाहिए था लेकिन इस विवाद के कारण वे आंदोलन की राह पकड़े हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

अभियंताओं का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं किया गया तो वे आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए अपने को मानसिक रूप से तैयार कर चुके हैं।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles