चंपावत: जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में पत्रकारों ने उठाई कई समस्याएं,टनकपुर में मिडिया सेन्टर एवं गेस्ट हाउस निर्माण संबंधित डीपीआर एक सप्ताह में होगी तैयार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखंड)- चंपावत जिले में पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि पत्रकार एवं जिला प्रशासन एक सिक्के के दो ऐसे पहलू हैं जिनके आपसी सहयोग एवं समन्वय के बल पर चम्पावत जिले को हर क्षेत्र में प्रथम पंक्ति में खड़ा कर सकते हैं।यह हम सबके लिए अपार हर्ष व गौरव की अनुभूति कराता है कि चम्पावत जिले में जिला प्रशासन एवं पत्रकारों के बीच ऐसी परम्पराए चली आ रही है कि इससे जनपद के सर्वांगीण विकास में हम कदम से कदम बढ़ा कर आगे बढ़ते जा रहे हैं।

यह बात जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने जिला स्तरीय पत्रकार स्थाई समिति की बैठक में व्यक्त किए। पत्रकारों ने ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ट जिले के नियोजन के लिए समर्पित जिलाधिकारी से रूबरू हो पत्रकारों से संबंधित विषयों को जिलाधिकारी के समक्ष रखा।

इससे पूर्व समिति के सचिव एवं जिला सूचना अधिकारी गिरिजा शंकर जोशी ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं पत्रकार बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए किया गया है। लेकिन जिले में इस प्रकार की कोई समस्याएं ही नहीं है। पत्रकार अपनी जिम्मेवारी को समझते हुए सरकारी कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने एवं चम्पावत को मांडल जिला बनाने की दिशा में अपना अनुभव साझा करते आ रहे हैं। इस अवसर पर पत्रकारों ने सूचना विभाग की ओर से सभी पत्रकारों को परिचय-पत्र जारी करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी ने सूचना अधिकारी को नियमानुसार परिचय – पत्र बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आज दिन भर बंद रहेगा चम्पावत - टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग,स्वाला में सड़क खोलने की कवायद जारी

पत्रकारों ने वीआईपी कार्यक्रमो के दौरान बनाई गई प्रेस गैलरी में पत्रकारों के आने से पहले ही बाहरी लोगों द्वारा उसमें कब्जा किए जाने पर अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि इस प्रकार की अवांछनीय प्रयासों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए। इस पर बैठक में मौजूद पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि यह बात उनके संज्ञान में पहली बार आई है निकट भविष्य में इस अवस्था को दूर किया जाएगा। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को अवगत कराया कि सीएम द्वारा की गई घोषणा के तहत टनकपुर में मिडिया सेन्टर एवं गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है।जिसकी डीपीआर एक सप्ताह के अंदर तैयार हो जाएगी।साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि एक जुलाई से देश में लागू किए गए भारतीय कानूनों की पत्रकारों को जानकारी देने के लिए अलग से पुलिस द्वारा कार्य शाला का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: गुलाब की खुशबू ने नितिन चौबे को दिलाये पिछत्तर हजार रुपये ,पीजी कॉलेज में सम्पन्न हुए कौशल विकास प्रशिक्षण के आने लगे है परिणाम

बैठक पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, समिति के पत्रकार सदस्य सीबी ओली, हरीश चंद्र पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page