उधम सिंह नगर जनपद के नानकमत्ता में गुलदार ने दस वर्षीय बालिका को हमला कर बनाया अपना निवाला,बालिका का शव क्षत-विक्षप्त हालत में गन्ने के खेत में मिला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता (उधमसिंह नगर) – नानकमत्ता में एक दस वर्षीय बालिका को गुलदार ने अपना निवाला बना डाला।बालिका का शव गन्ने के खेत मे क्षत-विक्षप्त अवस्था मे ग्रामीणों को पड़ा मिला।सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए ,पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।घटना बीते गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है।

चौकी इंचार्ज विजेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर शाम को वासुदेव जोशी की 10 साल की बेटी आनंदी जोशी निवासी चेतुआखेड़ा देवीपुर डेमपार अचानक लापता हो गई।परिजन बेटी की इधर उधर खोजबीन करते रहे।परन्तु आनन्दी का कहीं पता नही चला।आनन्दी के लापता होने की खबर पूरे गाँव मे आग की तरह फैल गयी।ग्रामीणों ने गन्ने के खेतों में खोजबीन शुरू कर दी।तभी गन्ने के एक खेत से गुलदार के गुर्राने की आवाज़ आने लगी।आवाज़ सुनकर ग्रामीणों ने खेत को चारों ओर से घेर लिया,और खेत मे घुस गये बावजूद इसके वहाँ बालिका का शव क्षत विक्षप्त अवस्था मे पड़ा मिला।

जबकि ग्रामीणों की आहट सुन कर गुलदार जंगल की ओर भाग गया।स्थानीय ग्राम प्रधान रमेश यादव ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेते हुए उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।चौकी इंचार्ज ने बताया कि बालिका के शव पर पंजे के निशान है ।जिससे प्रतीत होता है कि गुलदार के हमले में आनन्दी की मौत हुई है।वही घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और ग्रामीणों में आक्रोश है।ग्रामीणों ने प्रशासन से माँग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाये और हमलावर गुलदार को आदमखोर घोषित कर उसे मारा जाये।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page