नए साल में मां पूर्णागिरि धाम के श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन,टनकपुर तहसील प्रशासन ने बैठक कर लिया निर्णय,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- चम्पावत जिले की टनकपुर तहसील सभागार में सोमवार के दिन पुलिस राजस्व तथा मंदिर समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया l जिसमे 31 दिसम्बर से माँ पूर्णागिरि धाम में आने वाले दर्शनार्थियों के बारे में मंथन किया गया l एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि माँ पूर्णागिरि के दर्शनों को आने वालों पर कोई रोक नही होगी लेकिन कोविड नियमो का सख्ती से पालन कराया जाएगा ।

एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने कहा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी मां पूर्णागिरि धाम मे नव वर्ष के दौरान तीर्थयात्रियों का आवागमन होगा l जिसमे उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों से भी मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन करने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ने की संभावना है l इसी को ध्यान में रखते हुए आज मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया l जिसमें तय किया गया कि शक्तिपीठ में माँ के दर्शनार्थ आने वाले तीर्थ यात्रियों से कोविड19 के नियमो का पालन हर हाल में कराया जायेगा l इसके अलावा बूम चौकी गेट में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक आवागमन ज़ारी रहेगा l वहीं मंदिर समिति एवं प्रशासन द्वारा जगबुडा पुल, ककराली गेट समेत मुख्य मंदिर तक कोविड 19 के नियम को लेकर जगह जगह जागरूकता बैनर लगाए जाएंगे l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के झनकट इलाके में पेड़ से टकराकर बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से हुए घायल,इलाज हेतु खटीमा के उपजिला चिकित्सालय किया गया भर्ती,चिकित्सको ने घायलों को गंभीर अवस्था के चलते हायर सेंटर किया रेफर,
यह भी पढ़ें 👉  भारत में सबसे लंबी सुरंग उत्तराखंड के देवप्रयाग सौड़ से जनासु तक 14.49 किमी का हुआ ब्रेकथ्रू,

उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन एवं एआरटीओ विभाग को औवर लोडिंग एवं ड्रिंक ड्राइव करने वालो पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये है l वही दूसरी ओर मंदिर समिति को मुख्य मंदिर में साफ सफाई सहित अन्य जगहों पर भी मांस मंदिरा एवं हुड़दंगियों पर भी नकेल कसने की हिदायत दी गई है l मंदिर क्षेत्र में मांस एवं मदिरा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा l इस अवसर पर सीओ वीसी पंत, नायब तहसीलदार पिंकी आर्य, एआरटीओ रश्मि भट्ट, जेई पीडब्ल्यूडी प्रकाश भट्ट, मंदिर समिति अध्यक्ष भुवन चंद्र पांडेय, रमेश तिवारी, गिरीश पांडेय, लक्ष्मण सिंह जेई सोएब रजा एसडीओ बिजली विभाग, वेटनरी डा केएस रंजन, ईओ बनबसा विभोर गुप्ता, ऐई पीडब्ल्यूडी जीएस तिवारी,धर्मवीर सोलंकी कोतवाल बनबसा सहित तमाम विभागीय लोग मौजूद थे l

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा कोतवाली क्षेत्र में 10 वर्षीय बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला आया सामने, तीन नाबालिक आरोपियों के विरुद्ध पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles