देवीधुरा(चम्पावत)- बाराही धाम में परमाणु युग में पाषाण युद्ध के लिए विख्यात चौदह दिवसीय बग्वाल मेला आज से शुरू होगा, जिसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय द्वारा किया जायेगा।सुबह ग्यारह बजे हनुमान मंदिर में मेले का आगाज करने के बाद यहां से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो मुख्य मार्ग से होते हुए मुख्य मंदिर में विसर्जित होगी। इस दौरान मेला परिसर में आयोजित विकास प्रदर्शनी का भी जिला प्रशासन द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। मेला शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के सम्मान में स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मंदिर कमेटी के संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया के अनुसार मेले में अब पारंपरिक रूप से महिलाओं द्वारा जोड़ों का गायन किया जाएगा। इसके अलावा डालकन्या, पतलोट आदि स्थानों से न्यौली, चांचरी ,भगनौला आदि लोग गायकों के दलों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। जिला पंचायत परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई जा रही हैं ।मंदिर को भव्य व आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है
रविवार सुबह सात बजे से बाराही मंदिर में पारंपरिक रूप से चार खाम एवं सात थोक के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सांगी पूजन किया जाएगा, जिसमें मां बज्र बाराही की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। पूजन में गहड़वाल खाम के वयोवृद्ध खाम प्रमुख त्रिलोक सिंह बिष्ट, चमियाल खाम के गंगा सिंह चम्याल, वालिक खाम के बद्री सिंह बिष्ट एवं लमगड़िया खाम के विरेंद्र सिंह लमगड़िया के अलावा महेश पुजारी, फुलाराकोट के मां बाराही के सेवक गोपाल सिंह चौहान पूजा में शामिल होंगे।
मंदिर कमेटी के संरक्षक लमगड़िया के अनुसार इस दफा मंदिर में बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए रियायती दरों में आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिसके लिए मंदिर कमेटी से संपर्क कर सकते हैं।मेले की सभी तैयारियों को प्रशासन द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।