टनकपुर में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जन शिकायतों के त्वरित समाधान के दिए अधिकारियों को निर्देश,कुल 106 शिकायतों का हुआ निस्तारण

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जनपद चंपावत में जनता की समस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी समाधान हेतु सोमवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में टनकपुर तहसील में “जनता मिलन कार्यक्रम”* का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में कुल 106 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम सभा सिलाड में नौला सुधार कार्य के संबंध में जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी चंपावत को नौले को उसके मूल स्वरूप में पुनर्निर्मित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत धूरा में पंपिंग योजना से संबंधित शिकायत पर जिलाधिकारी ने जल निगम को अगले 24 घंटे में योजना सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।

पूर्व सैनिक मान सिंह की शिकायत पर जिलाधिकारी ने वन विभाग को भू-कटाव रोकथाम हेतु तत्काल कार्यवाही करने तथा मुख्य कृषि अधिकारी को फसल क्षति मुआवजा प्रक्रिया आज ही प्रारंभ कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

गैण्डाखाली निवासी सरस्वती बोरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय में स्थायी शिक्षक न होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को आज ही विद्यालय में स्थायी शिक्षक नियुक्त करने के निर्देश दिए।

ग्राम छीनिगोठ में ANM सेंटर एवं CSC केंद्र की मांग पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को ANM सेंटर खोलने के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

सड़कों पर निराश्रित पशुओं के कारण हो रही समस्याओं पर जिलाधिकारी ने EO टनकपुर, EO बनबसा एवं जिला पंचायत को निराश्रित पशुओं को सुरक्षित गौशालाओं में भेजने तथा पालतु पशुओं को सड़कों पर छोड़ने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड राज्य रजत स्थापना दिवस,बच्चो ने उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमो में किया प्रतिभाग

वृद्धा पेंशन से संबंधित मामलों पर जिलाधिकारी ने समाज कल्याण अधिकारी एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सभी पात्र व्यक्तियों के आवेदन कराकर तत्काल पेंशन प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

आधार एवं दिव्यांग प्रमाणपत्रों संबंधी शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मनिहारगोठ सहित सभी संबंधित स्थानों पर विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि लाभार्थियों को सुविधा मिल सके।

उपजिला चिकित्सालय टनकपुर से संबंधित शिकायतों पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब करने, जन औषधि केंद्र के संचालक को बदलने, चिकित्सालय परिसर में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, अनावश्यक रेफरल रोकने एवं आयुष्मान कार्ड लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत धूरा की श्रीमती सरस्वती देवी ने तारबाड़ निर्माण कार्य एवं जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी तथा जिला उद्यान अधिकारी को तत्काल कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम के दौरान भुवन चंद्र पांडे, क्षेत्र पंचायत सदस्य कालीगूठ (पूर्णागिरि) द्वारा ग्रामीण तीर्थ यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्याएं रखी गईं। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता PWD, सिंचाई, यूपीसीएल एवं खंड विकास अधिकारी चंपावत को अविलंब संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कालीगूठ के पूर्व प्रधान द्वारा सेलागाढ़ (पूर्णागिरि) नाले से हो रहे भू-कटाव की गंभीर समस्या रखे जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी को तत्काल एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

ग्राम चंदनी के राजेंद्र सिंह एवं ग्रामीणों ने अपने मकानों के समीप खड़े पेड़ों से उत्पन्न खतरे की जानकारी दी, जिस पर जिलाधिकारी ने SDM टनकपुर व वन विभाग को पेड़ों की जांच व आवश्यक कटान कार्यवाही करने के साथ पूरे ग्राम सभा का सर्वे करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून;पहाड़ी बोली, पहाड़ी टोपी, पीएम का हर अंदाज पहाड़ी,रजत जयंती के मुख्य कार्यक्रम में उत्तराखंड से गहरा कनेक्ट कर गए पीएम नरेंद्र मोदी,इससे पहले अपने किसी भाषण में पीएम ने नहीं बोली इतनी अधिक गढ़वाली कुमाऊनी

डांडा ककनई के जगदीश चंद्र परगाई ने क्षेत्र में लगे मोबाइल टावर की सुविधा निरंतर बनाए रखने तथा क्षतिग्रस्त CC मार्ग की मरम्मत हेतु मांग की। जिलाधिकारी ने PWD लोहाघाट को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कर सूचना देने के निर्देश दिए।

ग्राम तोली के मनोज गहतोड़ी ने लोनिवि द्वारा किए गए कार्य की गुणवत्ता पर आपत्ति जताई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग लोहाघाट को नियमों के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जलभराव की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निवारक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

ग्राम बस्तिया की प्रधान श्रीमती सरोज देवी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाली निर्माण कार्य की मांग की, जबकि जिला पंचायत सदस्य सरस्वती चंद ने ग्राम सभा चंदनी में सूखे पेड़ों के कटान का मुद्दा उठाया। दोनों ही प्रकरणों पर जिलाधिकारी ने SDM एवं वन विभाग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम पोथ (फुरकियाझाला) के सुनील प्रसाद द्वारा लधिया व कोराली नदियों पर बने चेक डैम एवं फुर्कियाझाला में बने रोपवे से संबंधित समस्याओं पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

ग्राम नायकगोठ के जोगाराम द्वारा बीपीएल राशन कार्ड में नाम दर्ज कराए जाने के संबंध में रखी गई शिकायत पर जिलाधिकारी ने BDO चंपावत व जिला पूर्ति अधिकारी को सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के प्रतिष्ठित सराफ पब्लिक स्कूल ने राज्य स्थापना रजत जयंती अवसर पर स्कूल से मुख्य चौक तक निकाली भव्य शोभा यात्रा,उत्तराखंड की संस्कृति को परिलक्षित करती बच्चो की खूबसूरत झांकियों ने सबका मन मोहा

ग्राम बिचई की प्रधान गीता चंद ने जंगल की ओर से आ रहे पानी से हो रहे जलभराव की समस्या बताई, जिस पर जिलाधिकारी ने वन विभाग एवं संबंधित अधिकारियों को तत्काल निवारण कार्यवाही के निर्देश दिए।

गैण्डाखाली निवासी सुरेश सिंह महर द्वारा बरसात के दौरान शारदा नदी से हुए भू-कटाव पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

वार्ड नं. 9 टनकपुर की सभासद बबीता वर्मा ने घसियारामंडी क्षेत्र को किरोड़ा नाले की बाढ़ से बचाने हेतु किरोड़ा पुल के नीचे 700 मीटर सीसी ब्लॉक/बंधा निर्माण की मांग की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन सिंह चौहान (झालाकुड़ी) ने सिलाड़ क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर जिलाधिकारी ने BDO चंपावत, DPRO, सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक प्रकरण का समाधान निर्धारित समयसीमा और गुणवत्ता के भीतर सुनिश्चित किया जाए।”

बैठक में विधायक प्रतिनिधि टनकपुर दीपक रजवार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल, मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles