सड़क दुर्घटना में बाइक सवार जीजा साले की हुई मौत, ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से हुआ दुखद हादसा,परिजनों में मचा कोहराम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा में सोमवार की देर शाम ट्रैक्टर- ट्राली की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा- साले की मौत की दुखद खबर सामने आई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की देर शाम नौगवानाथ निवासी सुरेश सिंह राणा(30) पुत्र दयाशंकर अपने जीजा पचपेड़ा निवासी सचिन सिंह राणा(48) पुत्र स्व. जय सिंह राणा के साथ बाइक से नौगवानाथ लौट रहे थे। इसी बीच आलावृद्भि बगियाघाट के पास ट्रैक्टर-ट्राली के चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में जीजा- साले गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की,सीएम ने कहा जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण

आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची आपातकालीन सेवा 108 ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों घायलों को जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। उक्त दुखद घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार (आज)को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles