नई दिल्ली- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव की तारीख तय कर दी गई है ।उत्तराखंड में राज्यसभा सांसद राज बब्बर का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। लिहाजा राज्य में एक राज्य सभा सीट और उत्तर प्रदेश की 10 राज्य सभा सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव होने हैं।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग 20 अक्टूबर को इन सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। नामांकन की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर को होगी, नाम वापसी 2 नवंबर की तिथि रखी गई है और मतदान 9 नवंबर को होगा और 11 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी।
वर्तमान में उत्तराखंड में दो सीटें कांग्रेस की है और एक सीट भाजपा के पास है जिसमे पिछली बार कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर निर्विरोध रूप से चुने गये थे लेकिन इस बार विधानसभा सभा मे कांग्रेस का संख्या बल काम होने के कारण पार्टी अपना प्रत्याशी नही उतारेगी तो राज्यसभा चुनावो को लेकर भाजपा खेमे में अटकलें तेज हो गयी है की राज्यसभा का अगला सदस्य भाजपा से कौन होगा।