उत्तरकाशी के सतोपंथ चोटी इलाके में 16 साल बाद मिला सेना के जवान का शव,2005 में पर्वतारोहण के दौरान लापता हुआ था सेना का जवान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ोनी(उत्तरकाशी)

उत्तरकाशी(उत्तराखण्ड)- उत्तराकाशी जनपद में सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गई भारतीय सेना के पर्वतारोहियों ने एक पर्वतारोही के शव के अवशेषों को 16 साल बाद खोज निकाला है।2005 में पर्वतारोहण के दौरान लापता हुए सेना के जवान का शव सेना द्वारा गंगोत्री लाया था। जिसको स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया है।पर्वतरोहन दल द्वारा खोजे गए शव की शिनाख्त आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के पर्वतारोही नायक अमरीश त्यागी निवासी मोदीनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है। स्थानीय पुलिस ने सेना को शव सौंप दिया है ।जिसके उपरांत पार्थिव शव जवान के घर के लिए रवाना कर दिया गया है।

हम आपको बता दें कि वर्ष 2005 में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर का एक दल सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गया था। उस समय कुछ पर्वतारोही आरोहण के दौरान दुर्घटना का शिकार होकर लापता हो गए थे।जिसमे नायक अमरीश त्यागी भी थे जो 2005 से ही लापता चल रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षदीप गहलोत ने मीडिया को बताया कि सतोपंथ चोटी से लाए गए शव की शिनाख्त के लिए 2005 में आर्मी ऑर्डिनेंस कोर के सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए जवानों से पूछताछ की गई। जिसके बाद शव की शिनाख्त नायक अमरीश त्यागी के रूप में हुआ है। वहीं शहीद जवान के परिजनों ने उत्तरकाशी पुलिस को पत्र लिखकर पार्थिव शरीर को हर्षिल स्थित बिहार रेजिमेंट को सौंपने की बात कही है। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम और डीएनए सेंपल लेने के बाद पुलिस की और कॉन्स्टेबल नवीन कवि और उत्तम पुंडीर ने शव को सेना के सुपुर्द किया है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

पर्वतारोही शहीद नायक अमरीश त्यागी के पार्थिव शव को सेना द्वारा कब्जे में लिए जाने के बाद तिरंगे के साथ कलक्ट्रेट परिसर में बिहार रेजिमेंट के जवानों ने सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी है। उसके बाद सेना का जवान पार्थिव शव को लेकर शहीद के घर मोदीनगर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि बीती गुरुवार को सतोपंथ चोटी के आरोहण के लिए गए थे सेना के जवानो को वहां पर शव के अवशेष मिलने के बाद उसे अपने साथ गंगोत्री ले आए थे और उसके पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।फिलहाल सोलह साल बाद सेना के जवान के शव मिलने

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page