खटीमा के बूढ़ाबाग इलाके में गौवंशीय पशु को पीट कर मारे जाने का मामला आया सामने,श्रीकृष्ण गौसेवा समिति चकरपुर ने पुलिस द्वारा जांच कर दोषियों को सजा देने की करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा/चकरपुर(उधम सिंह नगर) – सीमांत क्षेत्र चकरपुर इलाके में गौ वंशिय पशुओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजे मामले में चकरपुर क्षेत्र के बूढ़ाबाग इलाके में गौ वंशीय पशु को अज्ञात लोगो द्वारा पीट- पीट कर मारे जाने का मामला सामने आया है।जिस पर श्रीकृष्ण गौ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने चकरपुर चौकी में ज्ञापन सौंप उक्त मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही चकरपुर के कुटरी इलाके में बाईपास किनारे भी गौवंशिय पशु को गौकसी कर उसके कुछ अंगो को सड़क किनारे फेंका गया था।जिसके उपरांत हिंदू वादी संगठनों में इस घटना के उपरांत भारी उबाल देखने को मिला था ।लेकिन उक्त मामले में भी पुलिस द्वारा अभी तक गौकसी करने वाले अज्ञात लोगों के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं जुटाई जा सकी।जिस वजह से उक्त मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया।

वही एक बार फिर गौवंशिय पशु को पीट पीट कर मारे जाने की घटना पर आक्रोश व्यक्त कर श्री कृष्ण गौ सेवा समिति चकरपुर के द्वारा उक्त मामले में चकरपुर चौकी पुलिस को लिखित सूचना दे कार्यवाही की मांग की गई है।श्री कृष्ण गौ सेवा समिति के पदाधिकारी राजेंद्र चंद ने जानकारी देते हुए बताया की बड़ा दुखद विषय है की खटीमा के चकरपुर बूढ़ाबाग इलाके में एक गौ वंशिय पशु को कुछ अज्ञात लोगो द्वारा पीटपीट कर मार डाला गया। गाय के कान में लगे टैग से पता चला की गाय देवरी गांव की थी जिसे उसके मालिक द्वारा लावारिस छोड़ दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई

उनकी संस्था की सूचना पर चकरपुर पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंची और तहकीकात की किन्तु अभी तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है। स्थानीय लोगों का कहना था की रात को उन्होंने पीटने की आवाज़ तो सुनी पर अपराधी को देख नहीं पाये।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

उनके अनुसार श्री कृष्ण गौ सेवा समिति इस मामले को आगे तक ले जाना चाहती है ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न हों पाये l गौहत्या एक जघन्य अपराध है और दोषियों को दंड मिलना बहुत आवश्यक है l गाय मालिक को भी चौकी बुलाकर उस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।ताकि आगे से कोई भी गौ वंशिय पशु को सड़को पर मरने हेतु ना छोड़ पाए।साथ ही गौ वंशिय पशु को पीट पीट कर मारने वाले की खोज कर उसके खिलाफ भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां एनसीसी स्थापना दिवस,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल कुंदन शर्मा ने की शिरकत

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page