चंपावत: दीपावली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने बनबसा-टनकपुर क्षेत्र में की ताबड़तोड़ छापेमारी,जांच हेतु तेल मसाले के कुल 8 सैंपल लिए, दुकानों में मिले एक्सपायरी सामानों को भी किया मौके पर नष्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- दीपावली पर्व को लेकर चंपावत के खाद्य सुरक्षा विभाग के द्वारा जिले के तराई इलाके के टनकपुर बनबसा क्षेत्र के बाजारों में ताबड़तोड़ छापेमारी कार्रवाई की गई। इस अवसर पर प्रभारी अभोहित अधिकारी अनिल मिश्रा के नेतृत्व में वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी व टीम द्वारा बनबसा व टनकपुर नगर में जरनल स्टोर,होटल,मिठाई की दुकानों,रेस्टोरेंट में छापेमारी की गई।

इस मौके पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा मिठाई,तेल, सूजी,मसाले सहित अन्य खाद्य पदार्थो का निरीक्षण किया गया।साथ ही कई दुकानों में एक्सपायरी तेल चिप्स आदि खाद पदार्थो पाए जाने पर उन्हें सख्त चेतावनी जारी कर मौके पर ही उन्हें नष्ट किया गया।इस अवसर पर रेस्टोरेंट होटल कर्मचारियों को हेड केप, ग्लब्ज पहनने के साथ सफाई व्यवस्था दुरस्त रखने व रेस्टोरेंट किचन में सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रभारी अभोहित अधिकारी अनिल मिश्रा द्वारा बताया गया की टनकपुर बनबसा क्षेत्र में चलाए गए छापेमारी अभियान में कुछ तेल मशालों आदि खाद्य सामानों के सैंपल लिए गए।जिन्हे जांच हेतु रुद्रपुर भेजा जाएगा।रिपोर्ट आने के उपरांत अगर सैंपल फेल होते है तो विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।इससे साथ ही राज्य के बाहर से आने वाले खोया पनीर सहित अन्य खाद्य सामान की चेकिंग हेतु वाहनों की भी विभागीय कर्मिको द्वारा चेकिंग की जा रही है।दीपावली पर्व पर खाद्य पदार्थो की शुद्धता को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।लगातार जिले भर में छापेमार अभियान चलाया जा रहा है।साथ ही दुकानदारों को खाद्य पदार्थो की शुद्धता हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमार कार्यवाही के दौरान प्रभारी अभोहीत अधिकारी अनिल मिश्रा,वरिष्ट खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी,सहायक दिनेश फर्त्याल,विभागीय कार्मिक राकेश भट्ट शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page