
टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर के सीमावर्ती गांव थपलियाल खेड़ा में 15 वें जिये पहाड़ सिटीजन पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। उत्तराखंड अधीनस्थ लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक सिटीजन पुस्तकालय के संस्थापक हिमांशु कफल्टिया के पुत्र प्रज्ञान कफल्टिया के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में पुस्तकालय की नई शाखा को खोला गया।
शिक्षा एवं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए युवाओं को प्रेरित कर नशे से दूर रखने हेतु शिक्षा के क्षेत्र में पुस्तकालय का निर्माण कर एक नई पहल के तहत 15 वें सिटिजन पुस्तकालय का शुभारंभ भारत नेपाल सीमावर्ती गांव थपलियालखेडा में बतौर मुख्य अतिथि सुशील कुमार इंस्पेक्टर एस एस बी, विकास कुमार सब इंस्पेक्टर एसएसबी द्वारा किया गया।
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी व जिये पहाड़ सिटिजन लाइब्रेरी कोडिनेटर
अनिल चौधरी “पिंकी” एवं अमित जोशी द्वारा की गई। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार विकास कुमार ने युवा छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति एवं प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में जानकारी दी वहीं अनिल चौधरी पिंकी ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पुस्तकालय के बारे में विस्तार जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह 2020 से इस अभियान का शुभारंभ हुआ था और आज यह जनपद में15वां पुस्तकालय है, एवं उत्तराखंड में 19वां पुस्तकालय है जो गांव थपलियालखेडा के युवाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा वहीं कार्यक्रम का संचालन उजैर अहमद अंसारी द्वारा किया गया है ।
इस अवसर पर पुस्तकालय उद्घाटन में गोविंद सिंह महर सहायक अध्यापक रा. प्रा. वि. थपलियालखेड़ा,हरीश प्रसाद प्रधान प्रतिनिधि,सूरज बोहरा, सुभाष चंद,चन्दन सिंह मेवाड़ी,सजू चौड़ाकोटी,आसिफ खान, निहाल सिंह, जोगेन्दर सिंह अमित जोशी,
नन्दन सिंह वार्ड मेम्बर,नरेश कुमार,कमल सिंह, अनिल सिंह, मोहन सिंह,किशन सिंह,सुनील सिंह,अनिकेत सिंह,संजय सिंह,शेर सिंह, प्रकाश सिंह, विक्रम सिंह, रोहित सिंह,सूरज सिंह,पंकज सिंह , मौजूद थे।






