खटीमा के नगला तराई में संस्कृत ग्राम का हुआ उद्घाटन,सीएम धामी ने वर्चुअल रूप से नगरा तराई सहित प्रदेश के 13 आदर्श संस्कृत ग्रामों का किया उद्घाटन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- उत्तराखंड सरकार द्वारा संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्धन के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में संस्कृत गावों की स्थापना की जा रही है।पूरे प्रदेश भर में 13 आदर्श संस्कृत ग्राम बनाए गए है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा देहरादून के भोगपुर से सभी 13आदर्श संस्कृत ग्रामों का वर्चुअल उद्घाटन किया।

खटीमा के नगला तराई में संस्कृत ग्राम के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष खटीमा रमेश चंद्र जोशी, ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह मेहरा ने संयुक्त रूप से विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर संस्कृत ग्राम का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के लगातार बड़ते कदम,टनकपुर में संस्था के नए कार्यालय का अध्यक्ष दीपा देवी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ, पर्यावरण संरक्षण के साथ संस्था सदस्यों ने निर्धन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण,सामाजिक सरोकारों का लिया संकल्प

संस्कृत सहायक निदेशक पद्माकर मिश्रा के मार्गदर्शन और निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य देव वाणी को संरक्षण प्रदान करना और समाज को संस्कारवान बनाना और देववाणी को उसके मूल स्वरूप में पुर्नस्थापित करना है। ग्राम प्रधान नगरा देवेन्द्र सिंह मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खटीमा के नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी रहे। उन्होंने खटीमा के नगला तराई को संस्कृत ग्राम बनाए जाने पर खुशी का इजहार किया और संस्कृत को आम जनमानस की बोलचाल की भाषा बनाए जाने का आह्वान किया। इससे पूर्व अनुदेशिका ललिता भट्ट ने कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की । ललिता भट्ट के मार्गदर्शन में बच्चों ने सरस्वती बंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए और मंच पर संस्कृत भाषा में संवाद संप्रेषण कर प्रदर्शित किया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,

नशामुक्ति अभियान के संयोजक शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने जन समूह से देववाणी संस्कृत को अपनाने और उसका प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया नौनिहालों को अनुशासित और नशीले पदार्थों से दूर रखने में संस्कृत भाषा का महत्वपूर्ण योगदान है। बचपन में संस्कृत के सुभाशितानी और नीतिश्लोको को कंठस्थ करने से नशे से आदतों से छुटकारा पाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

संस्कृत शिक्षा से सत्यपाल शर्मा ने सभी मेहमानों का संस्कृत अकादमी उत्तराखंड की ओर से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर रुद्रपुर से पधारे कृष्ण कुमार शर्मा,खटीमा के कृषक नेता प्रकाश तिवारी जी, कुंदन सिंह मनोला,श्रीमती अनु सिंघल,शिक्षक दिनेश बगोटी,गांव के गणमान्य अतिथि,समाजसेवी और शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन अध्यापक रमेश चंद्र भट्ट द्वारा किया गया। शिक्षक हरीश चंद्र भट्ट ने स्थानीय संयोजक के रूप में कार्यक्रम को व्यवस्थित किया।

Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles