हादसा: रुद्रप्रयाग जिले में दुखद हादसा आया सामने,स्विफ्ट कार पहाड़ से सड़क पर गिरे मलवे की चपेट में आई,पांच कार सवारों की हुई दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड):रुद्रप्रयाग जिले के तरसाली मे बड़ा हादसा हो गया।पहाड़ी से बोल्डरो के साथ मलवा गिरने से एक स्वीफ्ट कार मलवे मे दब गयी।मलवा गिरने से केदारनाथ हाइवे का 60 मीटर हिस्सा भी ध्वस्त हो गया।आज मलवा हटाये जाने पर पाँच लोगो के शव बरामद हुए घटना गुरुवार की देर रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला कंट्रोल रुम ने एसडीआरएफ को बताया कि रुद्रप्रयाग के तरसाली क्षेत्र मे पहाड़ी से मलवा गिरने से सड़क पर भारी मलवा आ गया है आशंका है कि मलवे मे एक कार दबी हुई है।सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरण के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुई।परन्तु बारिश के कारण लगातार घटना स्थल पर लेंडस्लाइड हो रहा था।इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु नही हो सका।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: चैंबर्स ऑफ इंडिया के सीईओ एवं सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने शिक्षक उपाध्याय को किया सम्मानित,उत्कृष्ट कार्यों हेतु शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त करने पर शिक्षक उपाध्याय का किया सम्मान

शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया।जेसीबी मशीनो से मलवे को हटाया गया।मलवे मे स्वीफ्ट डिज़ायर कार संख्या Uk 07 TV 6315 दबी हुई मिली।कार के अंदर पाँच लोग भी दबे हुए दिखाई दिये।रेस्क्यू टीम ने उन्हे कार से बाहर निकाला तब तक पाँचो की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

मृतको की पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र की कारण हुई।मृत व्यक्तियों मे जिगर आर मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल हैं।बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन फाटा से सोनप्रयाग की ओर जा रहा थी कि तरसाली के पास पहाड़ी दरकने से मलवे मे यह वाहन दब गया।

वही इस मामले मे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि बृहस्पतिवार को शाम साढ़े पांच बजे तरसाली में पहाड़ी से बोल्डरों के साथ भारी मलबा गिरने से यहाँ से गुज़र रही कार मलवे मे दब गयी।जिसमे पाँच लोगो की मौत हो गयी।सभी मृतको की पहचान उनके पास मिले पहचान पत्रो से हुई है।उन्होने बताया कि मलवा गिरने के कारण हाइवे का 60मीटर का एरिया पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है।फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड का गुप्तकाशी से संपर्क कट गया है।उनके द्वारा बताया गया कि हाइवे खोलने मे अधिक समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  KITM कॉलेज खटीमा में आयोजित हुआ उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह तृतीय,उत्कृष्ट शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान हेतु केआईटीएम डिग्री कॉलेज प्रबंधन ने किया सम्मानित,
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles