हादसा टला: शिमला बाईपास के रामगढ़ में बरसाती नदी के रपटे में पानी के तेज बहाव में फंसी सवारी बस,बस में सवार लोगो की जान अटकी,बमुश्किल कैसे बची जान,देखे वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

विकासनगर(देहरादून)- रविवार को शिमला बाईपास के रामगढ़ में रपटे के तेज बहाव में सवारी बस के फसने से बस में सवार सवारियों की जान आफत में आ गई। इस हादसे में बमुश्किल लोगो की जान बच पाई। स्थानीय लोगो की तुरंत मिली मदद से बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार को दिन भर की बारिश के बीच शिमला बाईपास के रामगढ़ में शिवालिक के जंगल से एक रपटे में तेज बहाव के साथ बरसाती पानी अचानक आ गया, जिसकी चपेट में देहरादून की ओर जा रही एक सवारी बस आ गई, जिसमें कई लोग सवार थे।पानी में अचानक बस के फसने से सवारियों की सांसे तब अटक गई जब बस अनियंत्रित होकर रपटे के तेज बहाव में गिरने ही वाली थी कि इसी बीच चालक द्वारा बस को जैसे तैसे किनारे लगाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन बस अटक गई इस दौरान बस पूरी तरह से तिरछी हो गयी थी। किसी तरह स्थानीय लोगों की सहायता से लोगों को बस के शीशे खोलकर सुरक्षित बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर

बस में सवार लोगो ने बमुश्किल बस के शीशों निकल बस के उपर चढ़ अपनी जान बचाई। इस खतरनाक नजारे को देखकर हर कोई घबरा गया, हालांकि किसी तरह से मौके पर मौजूद लोगो की मदद से बड़ा हादसा होने से टल गया। बाद में बस को भी जैसे तैसे वहाँ से निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने 'भारत को जानो' कनिष्ठ वर्ग में दिव्यांशु बोरा व विजय देव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान,विद्यालय में खुशी की लहर
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles