खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भुवन चंद्र कापड़ी, नवीन जोशी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष पंकज टम्टा, नीरज कन्याल, एनआईओएस महामंत्री विजय चंद, नरेन्द्र भट्ट, संतोष चंद, हरीश भट्ट,श्रीमती बसंती देवी,श्रीमती गायत्री भट्ट,व विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र – छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की उपस्थित अभिभावकों द्वारा सराहना की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शैक्षिक सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी रहे। बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली हाई स्कूल की छात्रा कंचन डसीला को विद्यालय द्वारा ₹172200,
पुलकित जोशी को ₹129150,यामिनी जोशी को ₹86100 व विद्यालय के अन्य पांच छात्रों को ₹21000 छात्रवृत्ति के रूप में देकर पुरस्कृत किया गया।
सभी विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आर्थिक अभाव में किसी भी विद्यार्थी की शिक्षा नहीं रुकती है, यदि विद्यार्थी में हुनर है तो वह अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर ही लेते हैं। आजादी की इस पावन बेला की सभी देशवासियों को बधाइयां देते हुए उन्होंने कहा कि देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को देश की रक्षा,स्वाभिमान एवं विकास के लिए काम करना चाहिए। देश की प्रगति एवं विकास पर हमारा विकास टिका हुआ है। साथ ही उन्होंने समस्त विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करते रहने के लिए प्रेरित किया।
विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा उपस्थित समस्त मुख्य अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा,अशोक जोशी, सुरेश ओली, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, मनीष ठाकुर, विक्रम नाथ, सुरेंद्र रावत, गोविंद सिंह, नरसिंह कुंवर, उधम सिंह, दया किशन पंत, कमल इकराल, राहुल कुमार, चामू दानू, श्रीमती कविता सामंत,श्रीमती रेनू उपाध्याय,श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती ऊषा भट्ट, श्रीमती लिंसी त्यागी, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती हेमलता बोरा,श्रीमती नीतू चंद, श्रीमती कल्पना चंद, श्रीमती दीपा डसीला, श्रीमती दीपा भट्ट, श्रीमती हेमा भट्ट, श्रीमती बबीता गहतोड़ी के साथ-साथ समस्त अध्यापक- अध्यापिकाओं ने समस्त देशवासियों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।