भारत पाकिस्तान विभाजन का दंश झेलने वाले बुजुर्गो को “मेरे बुजुर्ग मेरी धरोहर” कार्यक्रम के तहत उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने किया सम्मानित,1947 के बाद भारत आए बुजुर्गो ने विभाजन के दंश की यादों को कार्यक्रम में किया साझा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उत्तरांचल पंजाबी महासभा खटीमा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत पाकिस्तान विभाजन के समय 1947के बाद पाकिस्तान छोड़ भारत आए खटीमा निवासी बुजुर्गो को शॉल उड़ा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बुजुर्ग जनों निर्वाचन के दंश की अपनी स्मृतियों को कार्यक्रम में साझा किया।

खटीमा के मेलाघाट रोड स्थित शगुन बेंक्वट हॉल में आयोजित “मेरे बुजुर्ग मेरे धरोहर” कार्यक्रम में भारत विभाजन के समय पाकिस्तान से आए बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने खटीमा तहसील क्षेत्र में रहने वाले उन सभी बुजुर्गो को सम्मानित करने का काम किया जो की अपने परिजनों के साथ 1947के बाद पाकिस्तान छोड़ भारत आए थे।वही भारत आने के उपरांत खटीमा क्षेत्र में निवासरत है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

सम्मानित होने वाले बुजुर्गो में मुख्य रूप से पुष्पा अरोड़ा श्रीमती सुदेश अरोड़ा, मदनलाल ढींगरा, श्रीमती मान कोर, श्री जनक सिंह, श्रीमती अमन कौर, श्री ओम प्रकाश छाबड़ा, श्रीमती सरोज छाबड़ा, श्रीमती सरोज रानी बत्रा, श्रीमती कुलदीप कौर, श्रीमती सुरेंद्र कौर, श्री करनैल सिंह, श्रीमती महेंद्र कौर, श्रीमती स्वर्ण कौर, श्री गोविंदराम, श्रीमती अमर कौर आदि बुजुर्गों को सम्मानित कर उनका आशीर्वाद लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

सम्मान समारोह में अपने पूर्वजों को याद करते हुए जिन्होंने अपनी प्राण की परवाह किए बिना विभाजन का दंश झेलते हुए अपने धर्म की रक्षा की और बंटवारे के समय हिंदुस्तान में आकर बसे ऐसे बुजुर्गों को याद मे कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुंबर एवं जितेंद्र बत्रा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सभासद अनिल बत्रा विजय अरोरा मनोज वाधवा जितिन ग्रोवर ,मनोज गुलाटी हरीश बत्रा, सचिन विज, जसविंदर सिंह पप्पू, मनोज छाबड़ा, दीपक मारवा ,सुधीर बत्रा, सोनिया सुनेजा, पूजा बत्रा, आरती डाबर ,ट्विंकल बत्रा, कुलदीप गंभीर, बिट्टू ग्रोवर, ट्विंकल दत्ता, राजू सुनेजा,संरक्षक सरदार जनक सिंह ,बाबूराम अरोड़ा, राहुल अरोड़ा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles