खटीमा(उधम सिंह नगर)- भारतीय किसान यूनियन खटीमा द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को एसडीएम खटीमा के माध्यम से 5 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को ज्ञापन भेजा गया। साथ ही भाकियू नेताओ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के खटीमा से होने के चलते सीएम उनकी स्थानीय समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे।
इस दौरान किसानों सँग तहसील पहुँचे भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन ने मंडी सभागार में आज बैठक कर खटीमा क्षेत्र की किसानों की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर उन्हें पूरा करने की मांग को लेकर मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड को भेजने में सहमति बनी है।क्योंकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा के है इसलिए उनसे भाकियू खटीमा द्वारा मांग की गई है कि खटीमा क्षेत्र की भूमि सम्बंधित मामले का समाधान किया जाए। सालों से विचाराधीन भूमि सम्बंधित मामलों को तुरन्त सुलझाया जाये। विभिन्न श्रेणी की कृषि भूमि जिस पर किसान काबिज हो उस भूमि पर काबिज किसान को मालिकाना हक दिया जाये ताकि किसान को . खाद-बीज लेने एवं फसल बेचने में कोई दिक्कत न हो।
इसके अलावा किसानों को ट्यूबवैल की बिजली एवं कनेक्शन मुफ्त दिये जायें।साथ ही किसान को किसान कार्ड बनवाकर डीजल पर भी सब्सिडी दी जाये।वही जंगल के किनारे बसने वाले गांवों में जंगल के किनारे से तार-बाड़ किया जाये।ताकि आमजन की जंगली जानवरों से सुरक्षा व फसलों का जानवरो से बचाव हो सके।
वही अंतिम मांग में खटीमा क्षेत्र में नालों द्वारा बरसातों में किसान की फसल को नुकसान से बचाने के लिए उसकी सफाई की जाये, क्योंकि बरसाती नाले ग्राम पुरनापुर चंदेली, प्रतापपुर, सड़ासड़िया आदि इलाको में सर्वाधिक नुकसान पहुँचाते है।इसलिए जिन किसानों को बाढ़ आपदा से नुकसान हुआ है उन्हें तुरंत सर्वे कर मुवावजा दिया जाए।भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष गुरुसेवक ने कहा कि उन्होंने खटीमा किसानों की सनस्याओ को मुख्यमंत्री के समक्ष पूरा करने को भेजा है।अगर उनकी मांगे जल्द पूरी नही होती है तो वह धरना प्रदर्शन को बाध्य हो जाएंगे।
सीएम को ज्ञापन भेजने वाले किसानों में भाकियू के हरप्रीत सिंह बलजीत सिंह,लखबीर सिंह,गुरुदेव सिंह,सुधीर कुमार,क्रिस्टोफर मसीह,हरविंदर सिंह,राकेश सिंह,गुरुविंदर सिंह,प्रितपाल सिंह,जसविंदर सिंह,बलदेव सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।