बनबसा बॉर्डर पर भारतीय व्यापारियो को मिली बड़ी राहत,बिना कोरोना रिपोर्ट जा सकेंगे नेपाल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- उत्तराखण्ड के बनबसा बॉर्डर से कंचनपुर जिले में प्रवेश करने वाले भारतीय व्यापारियो को नेपाल के कंचनपुर जिला प्रशासन ने बड़ी राहत दी है।अब भारतीय व्यापारी नेपाल मेरा कोरोना रिपोर्ट के प्रवेश करेंगे।उन्हें केवल बॉर्डर पर वेक्सिनेशन कार्ड दिखाकर ही प्रवेश मिल जाएगा।

गौरतलब है कोरोना संक्रमण की वजह से नेपाल सीमाएं बंद होने की वजह से कोरोना की मार झेल रहे भारतीय व्यापारियो को अब राहत मिली है।हालांकि कुछ समय पहले अनिवार्य कोरोना रिपोर्ट के आधार पर स्थानीय व्यापारियो को नेपाल जाने की इजाजत मिली थी।लेकिन नेपाल बॉर्डर पर कड़ाई की वजह से व्यापारियो को खासी परेशानी उठानी पड़ती थी।वही भारतीय व्यापारियो को आ रही परेशानियो के मद्देनजर भारत व नेपाल प्रशासन के मध्य सोमवार को बैठक का आयोजन हुआ था।जिसमे भारतीय व्यापारियों ने नेपाल प्रशासन के समक्ष बॉर्डर आवागमन परेशानी का मुद्दा उठाया था।जिस पर नेपाल के कंचनपुर प्रशासन ने भारतीय व्यापारियो को अनिवार्य कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता खत्म कर केवल वेक्सिनेशन कार्ड के आधार पर नेपाल में प्रवेश के आदेश जारी कर दिए है।नेपाल प्रशासन के आदेश के बाद भारतीय व्यापारियो को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

नेपाल के सीमान्त जिले कंचनपुर प्रशासन के इस आदेश का बनबसा के वरिष्ठ व्यवसायी व प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष बनबसा भरत भंडारी ने स्वागत किया है।उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते लंबे समय से सीमावर्ती व्यापारी आर्थिक परेशानिया झेल रहा था।क्योंकि बनबसा का अधिकतर व्यापार जहां नेपाल पर निर्भर है लेकिन कोरोना की वजह से नेपाल सरकार के बॉर्डर पर कठोर प्रतिबन्धों की वजह से भारतीय व्यापारियो को नेपाल आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही थी।भारतीय व्यापारियो की मांग पर सीमान्त कंचनपुर जिला प्रशासन ने नेपाल आवागमन पर व्यापारियों की कोरोना जांच की बाध्यता समाप्त कर जो टीकाकरण कार्ड की व्यवस्था करी है।उससे बनबसा सहित सीमान्त भारतीय व्यापारियो को राहत मिलेगी।साथ ही नेपाल के साथ अपने व्यापार संचालन में भी उन्हें अब आसानी हो सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles