आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी सितारगंज जेल से हुआ फरार,जेल प्रशासन में मचा हड़कंप,फरार कैदी हत्या के आरोप में काट था आजीवन कारावास

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

ऊधमसिंह नगर(उत्तराखंड)- आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी आज सुबह सितारगंज जेल से फ़रार जो गया।जिसके जेल व पुलिस प्रशासन मे हडकम्प मचा हुआ है।फ़रार कैदी की तलाश मे पुलिस सघन तलाशीअभियान चला रही है।फ़रार कैदी हत्या के मामले मे आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा था।

सितारगंज सेन्ट्रल जेल मे मर्डर के मामले मे पिछ्ले ढाई साल से आजीवन कारावास की सज़ा काट रहा जरनैल सिंह(55वर्ष) पुत्र बंजारा सिंह,विचई थाना  नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर कैदी आज सुबह जेल प्रशासन की आँखो मे धूल झोक कर फ़रार हो गया।जिसके बाद जेल प्रशासन मे हड़कंप मच गया।जिसके बाद पुलिस जिले की पुलिस फ़रार कैदी की तलाश मे जुटी।जिसके लिए जनपद के जंगल और हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है।सूत्रो के मुताबिक लगभग सुबह 11बजे के समय दस कैदी जेल भूमि पर खेती का काम करने गये थे।
तभी यह कैदी बन्दी रक्षको को चकमा देकर फ़रार हो गया।

जेल अधीक्षक अनुराग मालिक ने जानकारी दी है कि अभियुक्त ने सफेद कुर्ता पायजामा व सिर में सफेद काली चेकदार पगड़ी पहनी है।उन्होने बताया कि बंदी के फरार होने पर तत्काल सम्पूर्ण सितारगंज क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है। क्षेत्र के सभी बॉर्डर को सील करते हुए चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही निकटवर्ती बॉर्डर थानों को तथा कंट्रोल रूम को इस सूचना से अवगत कराया गया है। 

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

सजायाफ्ता कैदी के फ़रार होने की सूचना के बाद जिला ऊधमसिंह नगर की पुलिस हरकत मे आते हुए सितारगंज,नानकमत्ता,किच्छा, रुद्रपुर और पंतनगर थानो की पुलिस कैदी की तलाश मे जुटी हुई है।एसपी सीटी मनोज कत्याल ने बताया जेल प्रशासन ने कैदी के फरार होने की सूचना दी है। कैदी की खोजबीन के लिए टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जनपद पुलिस वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा जल्द ही फरार कैदी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सीमांत क्षेत्र के युवा फुटबॉल खिलाड़ी राष्ट्रीय फलक पर दे रहे दस्तक,बनबसा के मोहित चंद"मन्नत" ने संतोष ट्राफी हेतु चयनित हो पहले ही मैच में दागा गोल,4-1 से जीती उत्तराखंड की टीम
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page