खटीमा में इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का सफल आयोजन, इन्सपायर अवार्डी बच्चों ने बनाए नवाचार प्रोटोटाइप, 50 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – ‘खटीमा साइंस’ के तत्वावधान में देवभूमि फाउंडेशन, एमआईटीई लामाचौर और के आई टी एम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कॉलेज ऑफ कम्प्यूटिंग साइंस एंड आई.टी के सहयोग से इनोवेशन एंड डिजाइन बूट कैंप का दो दिवसीय आयोजन 2 मई एवं 3 मई 2025 को के.आई.टी.एम महाविद्यालय में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस बूट कैंप का उद्देश्य खटीमा ब्लॉक के चयनित 65 इन्सपायर अवार्डी बच्चों के नवाचार विचारों को प्रोटोटाइप के रूप में विकसित करना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञों के रूप में डॉ. कमल रावत, निर्मल कुमार न्योलिया, केशव भट्ट उपस्थित रहे।
उन्होंने इनोवेशन आइडिएशन, डिजाइन, एम्पैथी, स्टार्टअप प्रॉब्लम स्टेटमेंट और पेटेंट प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर बच्चों को व्यावहारिक जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद,विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं से मुख्यमंत्री ने की मुलाकात

खटीमा ब्लॉक के 22 विद्यालयों के 60 विद्यार्थीयों ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। बच्चों ने पहले 7 समूहों में मिलकर निर्धारित समस्याओं पर समाधान आधारित डिजाइन तैयार किए और फिर व्यक्तिगत चयनित समस्या पर रफ प्रोटोटाइप डिजाइन बनाकर प्रस्तुतियां दीं। यह अभ्यास बच्चों को भविष्य में वास्तविक और प्रभावी प्रोटोटाइप बनाने में सक्षम बनाएगा। बूट कैंप में तैयार किए गए कुछ प्रमुख प्रोटोटाइप में रितिका बोरा ने मल्टीपरपस चोला प्रोजेक्ट, काजल खतरी ने कमर्शियल ड्रायर सेफ्टी गार्ड पर , रोहित पांडे ने ग्रेन फिल्टरेशन मशीन, प्रियंका जोशी ने डिस्पोज बिन , साबिया ने ऑल वैदर कूलर कम ब्लोवर, सारिका अंसारी ने मल्टीपरपस लोड केरिंग टूल तथा दीपांशु गहतोड़ी ने मल्टीपरपस ब्रूम प्रॉजेक्ट तैयार किया

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के मुख्य चौक पर सर्व समाज का पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा,विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से पाकिस्तान का पुतला फूंक पाकिस्तान को नेस्तनाबूत करने की केंद्र सत्कार से करी मांग

बूट कैंप के आयोजन हेतु खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा भानु प्रताप कुशवाहा द्वारा इन्सपायर अवार्ड मानक वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित बच्चों को भाग लेने के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे। इस अभियान के अंतर्गत 22 स्कूल लगभग 60 विद्यार्थियों ने दो दिवसीय बूट कैंप में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों एवं उनके मेंटर्स को डॉ. कमल रावत, निर्मल कुमार न्योलिया, के आई टी एम के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट, श्रीमती अंजू भट्ट व केशव भट्ट ने संयुक्त रूप से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने नैनीताल में नाबालिक पीड़िता के साथ हुई घटना पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश, प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर धामी सख्त,अधिकारियों की बैठक ले आवश्यक दिशा निर्देश
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles