

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय मोर्या ने शिक्षा विभाग की पहल की करी सराहना
खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेमिनार का सोमवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा अभिनव प्रयोग के तौर पर विकासखंड के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के एक हजार बच्चो के मध्य कैरियर मार्गदर्शन हेतु पॉलिटेक्निक की मॉक परीक्षा आयोजित की गई।उक्त परीक्षा में सफल 60 बच्चो को जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मोर्या एवं खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा द्वारा सम्मानित किया गया।जिसमे प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं पॉलिटेक्निक परीक्षा की किताब मुफ्त प्रदान की गई।शिक्षा विभाग द्वारा राजकीय विद्यालय के बच्चों को स्वास्थ्य जागरूकता एवं शिक्षा के विभिन्न पहलुओं से भी रूबरू कराया गया।खंड शिक्षा अधिकारी ने उक्त कार्यक्रम को प्रदेश भर में पहली बार खटीमा विकास खंड में आयोजित कर इस विद्यार्थियों के लिए भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बताया।

खटीमा विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाह ने पूरे प्रदेश में पहली बार खटीमा विकास खंड के राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले एक हजार छात्र छात्राओं के मध्य पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हेतु मॉक टेस्ट आयोजित कर एक अभिनव प्रयोग किया है।इस परीक्षा आयोजन में खटीमा विकास खंड के विभिन्न विद्यालयों के एक हजार बच्चो की परीक्षा रविवार को कराई गई।वही थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा में स्वास्थ्य एवं शिक्षा जागरूकता सेमिनार में मॉक टेस्ट में सफल बच्चो को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्या रहे।इसके अलावा विभिन्न राजकीय विद्यालयों के परीक्षा में सफल बच्चे शिक्षक एवं प्रधानाचार्य सम्मलित हुए।कार्यक्रम का संचालन एनसीसी ऑफिसर नरेंद्र रौतेला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर शिक्षा आधारित नवाचारी प्रजेंटेशन आयोजित की गई। मॉक टेस्ट में सफल 60 छात्र छात्राओं के अलावा खटीमा विकास खंड में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रहे प्रधानाचार्य व शिक्षको को जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया।उक्त सेमिनार में स्वास्थ्य जागरूकता हेतु विजेता पांडे द्वारा उत्तम शिक्षा हेतु स्वास्थ्य जागरूकता हेतु महत्वपूर्ण जानकारी विजेता पांडे द्वारा छात्र छात्राओं को साझा की गई।जबकि कैरियर मार्गदर्शन हेतु राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज खटीमा की विभागाध्यक्ष हेमा खर्कवाल ने छात्र छात्राओं को पॉलिटेक्निक परीक्षा की तैयारी की जानकारी एवं भविष्य के अवसरों में विस्तृत चर्चा की गई।

वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य ने स्वास्थ्य एवं शिक्षा सेमिनार को महत्वपूर्ण बता शिक्षा विभाग के शिक्षा क्षेत्र में किए जा रहे अभिनव प्रयोग पर खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा के कार्यों की प्रशंसा की।खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा ने बताया कि राजकीय विद्यालय के बच्चों को एकेडमिक एजुकेशन के साथ-साथ करियर काउंसलिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जानकारी भी बेहद जरूरी है इसलिए खटीमा विकास खंड के राजकीय विद्यालयों के एक हजार बच्चो के मध्य पॉलिटेक्निक की मॉक टेस्ट आयोजित किया गया।जिससे परीक्षा की तैयारी ओएमआर सीट भरने के तरीके आदि की बच्चो को जानकारी दी गई।ब्लॉक के विभिन्न राजकीय विद्यालयों के सफल साठ बच्चो को पॉलिटेक्निक परीक्षा तैयारी हेतु पुस्तक का निशुल्क वितरण किया गया।खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग को आवश्यक बता बच्चो को आगे भी कैरियर संबंधित परीक्षाओं की जानकारियों को देना बच्चो के लिए जरूरी बताया गया।

इस कार्यक्रम में आदर्श शिक्षक पुरुस्कार 2025-26 उत्कृष्ट शैक्षिक कार्य हेतु प्रधानाचार्य चंदन कुमार,प्रमोद कुमार पांडे,प्रमोद कुमार शर्मा,पुष्पा सामंत राजकुमार वर्मा,शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला,
निर्मल कुमार नियोलिया,महेंद्र प्रताप पांडे,धर्मपाल सर सम्मानित हुए।
इस अवसर पर अजय मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष,उधम सिंह नगर,
भानु प्रताप कुशवाहा,खंड शिक्षा अधिकारी,खटीमा,अजय कुमार अवस्थी,महेंद्र सिंह धामी,मनीषा पंत,निर्मल सिंह,एनसीसी अधिकारी प्रमोद सिंह राणा, तोता राम,संजय कार्की,सुंदर सिंह बोरा,ललित जोशी,मनीषा कल्पासी विवेक जोशी,अर्जुन सिंह,ललित सिंह,करुणेश सिंह,रुचि अग्रवाल, अमी परवेज,अंजली मिश्रा,अतुल कुमार,रजनी रोहन सिंह मोजूद रहे।



