रोचक खबर: जंगली नर हाथी ने कर डाला ऐसा कांड, जिससे वन महकमा हुआ खासा परेशान, पढ़े रोचक खबर मनचले जंगली हाथी का कारनामा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कोटद्वार(उत्तराखंड):जंगल में वन्यजीव जंतुओं की भी अनोखी और रोचक कहानियां कभी कभी देखने और सुनने को मिलती है।एक ऐसी की मजेदार खबर सामने आई है।मामला कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पलेन रेंज के अंतर्गत हल्दु पड़ाव क्षेत्र का है।जहां एक मनचला जंगली हाथी कॉर्बेट की दो पालतू हथनियो को जंगल में अपने साथ ले गया।जिनको ढूंढने में वनकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

वन विभाग के अनुसार बीती 03 दिसंबर को दोनों पालतू हथनियों को वन क्षेत्र में चुगने के लिए छोड़ दिया गया था।इस दौरान कोई वनकर्मी वहा मोजूद नही था।इस अवसर का लाभ उठाते हुए जंगल से एक नर जंगली हाथी आ धमका और दोनों हथनियों को जंगल की तरफ को खदेड़ ले गया।वनकर्मियों द्वारा गायब हुई दोनो हथिनियो की खबर ली गई तो वनकर्मियों के पैरो तले जमीन खिसक गई।जिसके बाद वनकर्मी दोनो हथिनियो को ढूंढने के लिए जंगल में निकल पड़े।वनकर्मियों जंगल की खाक छानते रहे हथिनियों की का कुछ पता नही चल पाया।लगातार चार पांच दिन ढूंढने के बाद आखिरकार हथिनियों को खोज निकाला गया और गुरुवार 07 दिसम्बर की सुबह दोनो हथिनियों को सुरक्षित अपने बाड़े में पहुंचाया गया। तब जाकर वन कर्मियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

बता दे कि कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की पलेन रेंज के अंतर्गत हल्दु पड़ाव क्षेत्र में दोनों हथनियों से वर्षा ऋतु के दौरान वनकर्मी जंगल में सुरक्षा के लिहाज से गश्त करने का कार्य करते हैं।फिलहाल नर हाथी के चलते वन कर्मियों को ठंड में भी खासा पसीना बहाना पड़ा,तब जाकर दोनो हथनियो को वन कर्मियों द्वारा खोजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles