खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस,एनसीसी के कैडेट्स ने योग की विभिन्न आसनों को कर स्वस्थ जीवन हेतु योग को अपनाने का दिया संदेश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा में विश्व योग दिवस पर भव्य योग शिविर का आयोजन किया।इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेटों द्वारा अनेक प्रकार के आसनों के माध्यम से स्वास्थ्य के लिए लाभ के कई आसनों को सिखा।साथ ही जीवन में स्वस्थ रहने हेतु योग को आमजन द्वारा अपनाए जाने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखण्ड में मिलावटी देशी घी और मक्खन बेचने वालों के खिलाफ प्रदेश व्यापी छापेमारी अभियान शुरू,देवभूमि में मिलावटखोरी नहीं की जाएगी बर्दाश्त, मिलावटखोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई : सीएम धामी

विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटों के साथ-साथ शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग साधना हमारी प्राचीन परंपरा है।योग के महत्त्व को समझाते हुए उन्होंने कहा कि योग तत्वतः बहुत सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित एक आध्यात्मिक विषय है जो मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर ध्यान देता है। यह स्वस्थ जीवन-यापन की कला एवं विज्ञान है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ध्यान केंद्रित करने हेतु निरंतर योग अभ्यास करना चाहिए, योगाभ्यास द्वारा विद्यार्थियों की मानसिक व शारीरिक क्षमता बढ़ती है। शरीर को स्वस्थ व निरोगी रखने हेतु योग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  स्वच्छ भारत अभियान के तहत पंचम वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठुलीगाढ़ द्वारा सैलागाढ़ क्षेत्र में चलाया सफाई अभियान,आमजन को दिया अपने आसपास स्वच्छता रखने का संदेश

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट ,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, अशोक जोशी, केशव जोशी, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, हेम गहतोड़ी, श्रीमती बबीता गहतोड़ी,दीपा डसीला, श्रीमती हेमा भट्ट, मनोज शर्मा, डॉ. बलवंत ऐरी, विजय रावत, परविंदर बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page