खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा जामा मस्जिद व मदरसा रहमानिया के प्रशासक कामिल खान ने मंगलवार अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर महत्वपूर्ण जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने खटीमा वक्फ संपत्ति के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि जामा मस्जिद और मदरसा रहमानिया के विकास व उत्थान हेतु हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जामा मस्जिद के बारे में भ्रम फैलाकर उनकी छवि को खराब करने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ सामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने के नियत से लोगों को उकसाने का कार्य किया जा रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान प्रशासक खान ने मांग किया कि जामा मस्जिद की जितनी भी दुकानें पूर्व में अन्य लोगों को आवंटित की गई है उसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व में तत्कालीन एसडीएम निर्मला बिष्ट की रिपोर्ट में कहा गया था कि मस्जिद की पूर्व कमेटी द्वारा करोड़ों का घोटाला व भ्रष्टाचार किया गया है उनके ऊपर आपराधिक मुकदमा दर्ज हो, जो कार्रवाई आज तक लंबित पड़ी है। प्रशासन खान ने इस संबंध में वक्फ बोर्ड से कार्यवाही की मांग की। वहीं उन्होंने एक यूट्यूबर को भी उक्त लोगों के साथ मिलकर सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए यूट्यूबर के खिलाफ भी प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
प्रेस वार्ता में खान ने कहा कि असामाजिक तत्वों द्वारा वक्फ की संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने का लगाया गया आरोप सरासर गलत और बेबुनियाद है। वक्फ माफियाओं द्वारा वक्फ संपत्ति के संबंध में फैलाए जाने वाले अफवाहों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि मदरसा रहमानिया को भी बंद करने का मेरे ऊपर आरोप लगाया जा रहा है जो कि गलत है जबकि विद्यालय की मान्यता 2011 में समाप्त हो गई थी और तत्कालीन समय में विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता था तथा उनके अभिभावकों और बच्चों को भी अंधकार में रखा गया था। खान ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा विद्यालय को मॉडल मदरसा बनाने हेतु चयनित किया गया है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री धामी तथा वक्फ बोर्ड के टी5 यूअध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खटीमा क्षेत्र को एक नई सौगात मिलने वाली है। मुख्यमंत्री धामी तथा वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के मार्गदर्शन में मॉडल मदरसा के माध्यम से बच्चों को एकेडमिक शिक्षा व दीनी तालीम देने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि माफियाओं द्वारा अमाऊं की मजार पर भी अवैध रूप से कब्जा कर बंदर बांट का प्रयास किया गया था जिसमें वह असफल हो गए। जामा मस्जिद की दुकानें और दलाली भी माफियाओं की बंद हो गई है जिसको लेकर वह काफी परेशान है और खार खाए हुए हैं।जिसकी कारण अनर्गल बयान बाजी कर रहे हैं और गलत आरोप लगा रहे हैं। वहीं प्रशासक खान ने कहा कि वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा तथा उनको अवैध कब्जे से मुक्त कराने की उनकी पूरी जिम्मेदारी है, जिसका निर्वहन उनके द्वारा पूरी जिम्मेदारी से किया जाता रहेगा। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सतीश गोयल, मुन्ना आढ़ती, शाह अब्दुल शकुर, मोहम्मद शोएब हुसैन, शकील अंसारी, इमाम सैयद हाशिम कादरी, कारी आलम तहसीनी, नायब इमाम अतिकुर्र रहमान, हाफिज काफिल अहमद तथा तौफीक अहमद आदि उपस्थित रहे।