सरस्वती शिशु मंदिर चकरपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को हर्षोल्लास के साथ मनाया, जयंती कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी रही मुख्य अतिथि

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चकरपुर(खटीमा)- 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चकरपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी ने स्कूल में पहुंचकर सहभागिता की। स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने गांधी/शास्त्री जयंती पर सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली।

जयंती कार्यक्रम में पहुंची कविता कापड़ी ने स्कूल प्रबंधक रघुवीर सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली के साथ महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत

इस अवसर पर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों को आयोजित कर महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए सत मार्ग पर चलने का संकल्प किया।मुख्य अतिथि कविता कापड़ी ने बच्चो को संबोधित करते हुए कहा की आज विश्व को शांति व अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जयंती है।साथ ही अपनी सादगी व समर्पण से देश के प्रधानमंत्री के रूप में भारत वर्ष को आगे ले जाने वाले महान व्यक्तिव के स्वामी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाने का भी हमे आज सौभाग्य मिल रहा है। दोनों ही महान व्यक्तित्व के बताए सत मार्गो पर हमे चलने का आज संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज मेरे लिए गर्व का पल है की सरस्वती शिशु मंदिर के कार्यक्रम में उन्हें सहभागिता का अवसर मिला है। उनकी स्वयं की शिक्षा दीक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में संपन्न हुई है। इसलिए वह जानती हैं कि नोनीहालों को अगर शिक्षा व संस्कार देने के रूप में पूरे देश में कोई विद्यालय अगर संचालित हो रहे हैं तो वह सिर्फ सरस्वती शिशु मंदिर ही है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के भैया बहनों से भी मुलाकात कर शिक्षा संबंधी वार्तालाप किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आने के बाद मिलावटखोरों पर सख्त हुई धामी सरकार, मुख्य सप्लायर और दुकानदारों पर केस दर्ज, एफडीए की बड़ी कार्रवाई

गांधी शास्त्री जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पूर्व राजकीय प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह बिष्ट, शिशु मंदिर प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली सहित शिक्षक गण व भैया बहनें मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर रेलवे स्टेशन से सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टनकपुर दौराई एक्सप्रेस सेवा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में की शिरकत
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles