रिश्ते के जीजा ने ही पिस्टल से गोली मार किया साले का कत्ल,वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी,आप जाने कहा घटी आपराधिक वारदात

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा थाना क्षेत्र के गांगी गिद्धौर निवासी कुलदीप सिंह की नानकमत्ता जीरो बंदा इलाके में रिश्ते के जीजा ने ही पूर्व विवाद के चलते गोली मार कर हत्या कर दी।,हत्या की वारदात से पूरे इलाके में जहां सनसनी फैल गई वही पुलिस ने घटना स्थल पहुंच मृतक कुलदीप के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को खटीमा के नागरिक चिकित्सालय भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।आरोपी हत्यारे जीजा बलजीत उर्फ सोनू भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है।जिसका नागरिक अस्पताल खटीमा में पुलिस द्वारा मेडिकल कराया गया है।

हत्यारोपी सोनी से पूछताछ करती एसपी क्राइम ममता बोहरा

इस पूरी आपराधिक वारदात में खटीमा तहसील क्षेत्र से लगे नानकमत्ता जीरो बंदा इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रिश्ते की जीजा ने अपने ही साले को खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर कत्ल कर दिया। खटीमा कोतवाली क्षेत्र के गिद्धौर निवासी कुलदीप सिंह जहां अपने नानकमत्ता जीरो बंदा इलाके में अपने खेतों से गन्ना लेने गया था। वही उसी वक्त मृतक कुलदीप के जीजा फुलैया निवासी बलजीत उर्फ सोनी ने अपने एक अन्य साथी के साथ खेत मे पहुंचकर जहां कुलदीप के साथ हाथापाई व गाली गलौज की वही पिस्टल से 2 गोलियां दागकर कुलदीप की हत्या कर दी।कुलदीप की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।वही स्थानीय लोगो की सूचना पर खटीमा व नानकमत्ता पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच मृतक का शव बरामद किया साथ ही पंचनामा भर पोस्टमार्टम को खटीमा नागरिक अस्पताल भेज दिया।जबकि आरोपी सोनी की गिरफ्तारी में पुलिस टीमें जुट गई।उनकी इस हत्याकांड के बाद मृतक के भाई भतीजे व स्थानीय लोगो ने हत्या की इस वारदात के बारे में बताया की हत्या आरोपी ने पहले मृतक कुलदीप के भाई हरविंदर के साथ मारपीट की सजे बाद वह खेत मे काम कर रहे कुलदीप के साथ जाकर भीड़ गया।साथ ही कुलदीप के द्वारा विरोध करने पर सोनी द्वारा कुलदीप को पिस्टल से दो गोली मारी गई।जिसके चलते कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।हत्यारोपी सोनी म्रतक की सगी बुवा का दामाद बताया जा रहा है।साथ ही मृतक के परिजनों ने भी जीजा साले में कोई बड़े विवाद की बात से इनकार किया है।साथ ही जीजा ने ही आखिरकार अपने साले की हत्या क्यों कर दी इसको भी स्थानीय लोग नही समझ पा रहे है।

हत्यारोपी जीजा बलजीत सिंह उर्फ सोनी

इस पूरे हत्याकांड की सूचना पर रुद्रपुर से खटीमा पहुंची एसपी क्राइम ममता बोहरा ने अपने अधिनस्तो से कत्ल की वारदात की जहां पूरी जानकारी ली। वही मीडिया को हत्याकांड के पीछे की वजह जमीनी विवाद बताया साथ ही इस पूरे अपराधी वारदात की गहनता स जांच कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर
कुलदीप सिंह मृतक किसान का फाइल फोटो

फिलहाल रिश्ते के जीजा द्वारा अपने ही साले ही हत्या किए जाने के बाद हत्यारोपी सोनी के पांव में चोट लगने की बात सामने आई है।वही हत्यारोपी भी खटीमा पुलिस की गिरफ्त में आ चुका हूं।जिसका पुलिस द्वारा नागरिक अस्पताल खटीमा में इलाज कराया जा रहा है। वही कुलदीप सिंह की हत्या के बाद पूरा गांगी गिद्धौर इलाका शोकाकुल है। वही रिश्ते के जीजा द्वारा अपने ही साले का कत्ल किया जाने से मृतक के रिश्तेदार बिरादर व स्थानीय लोग अचंभित व स्तब्ध है। हत्या की वारदात के बावजूद भी यह नही पता चल पा रहा है आखिरकार जीजा ने अपने साले को मौत की नीद क्यों सुला दिया।फिलहाल मृतक अपने पीछे दो बेटे एक बेटी व पत्नी सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गया है।मृतक के परिवार जनों का अचानक हुई इस वारदात के बाद रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page