पीजी कालेज लोहाघाट में बारह दिन से चल रहे रोजगारपरक शिविर का हुआ समापन,चार दर्जन छात्र-छात्राओं ने सीखी स्वरोजगार की बारीकियाँ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

लोहाघाट (चंपावत)- राजकीय पीजी कॉलेज में “देव भूमि उद्यमिता” कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं का बारह दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक समापन किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में
अपनी लाखों की नौकरी छोड़ कर पूर्वजों की उजड़ी विरासत को आबाद कर उसमें से सोना पैदा करने के प्रयास में जुटकर गाँव के अन्य लोगों को स्वरोज़गार के लिए आयना दिखा रहे राकेश उपाध्याय ने प्रशिक्षणार्थीयों से कहा की आपके पास सभी साधन, संसाधन उपलब्ध है जिनका दोहन कर आप सम्मानजनक ढंग से जीवन यापन कर सकते है उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा की मैं ऐसी कंपनी की नौकरी छोड़ कर आया हूँ जहां उन्हें सभी भौतिक सुख सुविधाऐं उपलब्ध तो थी लेकिन यहाँ की जैसी शुद्ध आबोहवा, जैविक शब्जियाँ, दूध, शुद्ध पर्यावरण वहाँ कहाँ से आता जिसमें जीने के लिए आज मैदानी क्षेत्र के लोग तरस रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी में आयोजित हुई एनसीसी एयर विंग जूनियर डिवीजन भर्ती,उत्साह के साथ छात्र छात्राओं ने किया भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग

लेकिन विडम्बना यह है की हम अपने पूर्वजों की महान विरासत को छोड़ कर मैदानी क्षेत्रों में भीड़ का हिस्सा बन कर दवाओं के सहारे अपना जीवन यापन कर रहे है । उपाधाय ने छात्र-छात्राओं से कहा की वे अपने जीवन का लक्ष्य बनाये की वे नौकर नहीं, नौकरी देने वाला बनें।मास्टरट्रेनर आर. सी. पंत ने कहा की प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा ली गई रुची इस बात का संकेत की वे जीवन में कुछ नया करना चाहते है l

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता गुप्ता प्राचार्य ने कहा की छात्र-छात्राओं को स्वयं अपनी प्रतिभा का मूल्यांकन कर यह सुनिश्चित करना होगा कि वे जीवन में करना क्या चाहते है ? क्योंकि समय में पंख लगे हुए है जो आज है, कल नहीं आएगा उन्होंने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए की किस प्रकार हम अपने घर में प्रकृति से आत्मसात कर ऐसा उद्यम स्थापित कर जीवन भर खुश रहे l इससे पूर्व कार्यक्रम की नोडल अधिकारी डॉ. अर्चना त्रिपाठी, एवं सदस्य, डॉ. लता, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सोनली कार्तिकेय ने मुख्य अतिथि समेत सभी के प्रति स्वागत एवं आभार जताया l इस अवसर पर सभी प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं द्वारा स्वनिर्मित मॉडलों के ज़रिए अपना प्रस्तुतिकरण दिया

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सरस्वती शिशु मंदिर बाराकोट में शिशु भारती का किया गया गठन,सृष्टि बनी अध्यक्ष तो भैरव जोशी को सेनापति किया गया नियुक्त

चयनित मॉडलों पर मिलेगा पिछत्तर हजार रुपये

लोहघाट l बारह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में छात्र-छात्राओं द्वारा तैयार मॉडलों की देहरादून में प्रदर्शनी लगाई जायेगी जिसमें ज़िले के पाँच मॉडलों का चयन कर प्रतिभागियों को पिछत्तर-पिछत्तर हजार रुपये दिये जाएँगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles